टीईटी के दूसरे दिन खेल, मुकदमा दर्ज

जवाहर मीणा इंटर कॉलेज का मामला

BAREILLY: टीईटी के दूसरे दिन एक कैंडीडेट कॉर्बन कॉपी लेकर भाग निकला। संडे को प्राइमरी लेवल के लिए टीईटी कंडक्ट की गई। सुबह की पाली में 8 सेंटर्स पर टेस्ट हुआ और शाम की पाली में एक सेंटर पर। शाम की पाली में लैंग्वेज के लिए भ्क्9 कैंडीडेट्स रजिस्टर्ड थे। जवाहर मीणा इंटर कॉलेज में एक कैंडीडेट मेन ओएमआर शीट तो जमा कर गया लेकिन कॉर्बन कॉपी अपने साथ ले गया। मेन कॉपी के दो कॉर्बन कॉपी भी होती हैं। तीनों कॉपी जमा करानी होती हैं। सेंटर इंचार्ज ने कैंडीडेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर डीआईओएस और ऑब्जर्वर को आख्या पेश कर दी है।

एसएससी में पकड़ा गया कैंडीडेट

संडे को कंडक्ट की गई एसएससी के एग्जाम में एक कैंडीडेट नकल करता पकड़ा गया। वह पहले से ही क्वेश्चंस के आंसर के कोड लिखकर आया था। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर उसे जाने दिया। यहां सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि वह पहले से आंसर के कोड कैसे लिखकर आया था। कहीं पेपर तो लीक नहीं हो गया था। एसएससी का एग्जाम सुबह क्0 से क्ख् की पाली में था। एमबी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। मनोज कुमार ने बाताया कि आयोग से कुछ सस्पेक्टेड कैंडीडेट्स की लिस्ट आई थी। उनमें से एक कैंडीडेट बड़ोत, बागपत का मोहित उनके कॉलेज के कमरा नम्बर क्फ् में एग्जाम दे रहा था। जब उसकी चेकिंग की गई तो उसके पास एक पर्ची मिली जिसमें उसने भ्0 क्वेश्चंस के आंसर कोड लिखे हुए थे। डॉ। मनोज ने उसकी कॉपी छीन कर उसे जाने दिया। एग्जाम खत्म होने के बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई।