परीक्षा के लिए आवेदन कराने की नहीं फाइनल हो सकी डेट

कई बार एनआईसी के साथ हुई मीटिंग के बाद भी नहीं निकला सॉल्यूशन

ALLAHABAD: टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी टीईटी 2015 के आयोजन को लेकर अभी तक डेट फाइनल नहीं हो सकी। जिससे इस बार परीक्षा के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जबकि जनवरी माह से लेकर अभी तक परीक्षा के आवेदन आमंत्रित करने की डेट को लेकर कई बार एनआईसी के साथ सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने मीटिंग भी की है। उसके बावजूद अभी तक एनआईसी व सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सके। ऐसे में इस बार परीक्षा का आयोजन को लेकर संकट के बादल छाए हुए हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि एनआईसी के अधिकारियों का कहना है कि अभी उनके पास वर्क का काफी लोड है। ऐसे में टीईटी के लिए आवेदन की डेट फाइनल करके उसके लिए व्यवस्था करना अभी संभव नहीं है। जिसके कारण डेट फाइनल नहीं हो पा रही है।

चार बार फाइनल हुई डेट

प्राथमिक स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली टीईटी परीक्षा को कराने की जिम्मेदारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को है। इस बार की परीक्षा के आयोजन को लेकर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से जनवरी माह से लेकर अभी तक चार बार डेट फाइनल की गई। इस संबंध में एनआईसी के साथ कई चरण में मीटिंग भी हुई। लेकिन उसके बाद भी कोई फैसला नहीं हो सका। उधर परीक्षा कराने को लेकर असमंजस की स्थिति के बारे में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव की मानें तो उनकी कोशिश है कि नवम्बर में परीक्षा का आयोजन हो जाए। कार्यालय की ओर से लगातार एनआईसी के अधिकारियों के साथ बात चल रही है। जैसे ही डेट पर सहमति बन जाती है, डेट की घोषणा कर दी जाएगी।