परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में परिणाम को लेकर मंथन जारी

मंगलवार की देर शाम तक परीक्षा परिणाम जारी होने की उम्मीद

prayagaraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूपी टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट 2018 का रिजल्ट मंगलवार को जारी करने की तैयारी है। टेट के परिणाम को लेकर सोमवार को पूरे दिन परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय अधिकारियों के बीच मंथन होता रहा। इससे परिणाम में किसी भी प्रकार का विवाद न हो सके। परिणाम मंगलवार की देर शाम वेबसाइट पर अपलोड होने की उम्मीद है। हालांकि इस बात को लेकर भी संशय है कि किन्हीं कारणों से अगर मंगलवार को परिणाम जारी नहीं हो सके तो बुधवार की दोपहर तक परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।

प्राथमिक का ही आएगा परिणाम

टीईटी की प्राथमिक स्तर की परीक्षा का ही अभी परिणाम जारी होगा, जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा का रिजल्ट कुछ दिन बाद घोषित होगा। परीक्षा संस्था पर जल्द रिजल्ट जारी करने को लेकर इसलिए दबाव है क्योंकि पांच दिसंबर को शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी होना है और टीईटी उत्तीर्ण करने वाले ही छह दिसंबर से दावेदारी कर सकेंगे। परीक्षा नियामक कार्यालय ने रिजल्ट को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से इन्कार किया है।

फैक्ट फाइल

17 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

17 लाख 83 हजार 716 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

16 लाख 73 हजार 786 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

18 नवंबर को हुआ था सूबे के दो हजार से अधिक केंद्रों पर आयोजन

22 नवंबर को सुबह नौ बजे वेबसाइट पर अपलोड हुई आंसर की।

23 नवंबर की शाम छह बजे तक आपत्तियां मांगी थी।

30 नवंबर को जारी हुई थी संशोधित आंसर की।