-व्यापार के सिलसिले में कश्मीर गया था व्यापारी, लौटते समय हुआ लापता

-देहरादून में जीआरपी को लावारिस अवस्था में पड़ा मिला सामान

Meerut: कश्मीर माल खरीदने गया मेरठ का कपड़ा व्यापारी वहां से लौटते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों को लापता व्यापारी की सूचना तब मिली जब देहरादून जीआरपी को उसका सामान लावारिस अवस्था में पड़ा मिला। परिजनों ने इस मामले में व्यापारी के अपहरण की आशंका जताते हुए लिसाड़ी गेट थाना में तहरीर दी है।

ट्रेन में मिला लवारिस सामान

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित किदवईनगर का रहने वाला मोहम्मद फारूख कपड़े का व्यापार करता है। आठ मई 2015 को मोहम्मद फारूख अपने कुछ साथियों के साथ व्यापार सिलसिले में कश्मीर गया था। परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह फारूख कश्मीर से मेरठ के लिए बैठा था। इसी बीच सोमवार दोपहर को देहरादून से जीआरपी के लोगों ने फोन कर बताया कि फारूख का सामान लावारिस हालत में ट्रेन में पड़ा मिला है। किसी अनहोनी की आशंका पर जब परिजनों ने फारूख का नंबर मिलाया, तो वह बंद आया। इस संबंध में जब परिजनों ने फारुख के अन्य साथियों से भी संपर्क साधना चाहा, लेकिन कोई जानकारी हाथ नहीं लग सकी।