JAMSHEDPUR: टाटा फुटबॉल अकादमी (टीएफए) ने प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल लीग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टाटा स्टील को 3-1 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में टीएफए टाटा मोटर्स से भिड़ेगी। जमशेदपुर स्पोर्टिग एसोसिएशन के तत्वावधान में जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स काम्प्लेक्स में खेले गए मैच की शुरुआत से ही टाटा फुटबॉल अकादमी की टीम आक्रामक नजर आ रही थी। लेकिन गत चैंपियन टाटा स्टील की रक्षा पंक्ति हर बार उसके मंसूबों पर पानी फेर दे रही थी। अभी मैच का चार मिनट बीता ही था कि टाटा फुटबॉल अकादमी ने टाटा स्टील को झटका दे दिया। फॉरवर्ड बी मनिसाना ने शानदार मैदानी गोल कर गत चैंपियन को स्तब्ध कर दिया। पहला गोल खाते ही टीम पूरी तरह दबाव में आ गई। टीएफए ने इसका भरपूर फायदा उठाया।

3-1 से दी मात

खेल के 17वें मिनट में चेतन हांसदा ने दूसरा गोल कर टाटा स्टील को सन्न कर दिया। दो गोल से पिछड़ने के बाद टाटा स्टील बैकफुट पर नजर आ रही थी। पी मनिसाना ने 29वें मिनट में तीसरा गोल कर लगभग टाटा फुटबॉल अकादमी की जीत पक्की कर दी। मध्यांतर तक टाटा फुटबॉल अकादमी 3-0 से आगे थी। मध्यांतर के बाद भी उसकी आक्रामकता में कोई कमी देखने को नहीं मिली। उधर, लगातार हमलों ने टाटा स्टील की कमर तोड़कर रख दी। जीत को सुरक्षित करने के बाद टाटा फुटबॉल अकादमी के खिलाड़ी रक्षात्मक मुद्रा में आ गए। लाख चाहकर भी टाटा स्टील के फॉरवर्ड फेल हो जा रहे थे। अतिरिक्त समय (92वें मिनट) में टाटा स्टील के राजू गुईयां ने गोल कर विपक्षी जीत के अंतर को कम करने का प्रयास जरूर किया। रफ प्ले के लिए टाटा फुटबॉल अकादमी के गौरव को रेफरी ने 86वें मिनट में पीला कार्ड दिखाया। मैच के रेफरी सुचित टोप्पो, शिबूराम सोरेन, करण हांसदा व डुंगू मुंडिया थे।