-विभिन्न विषयों के लोअर स्टैंडर्ड पेपर ने बढ़ाई हाई मेरिट की संभावना

-टीजीटी मैथ्स के पेपर में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट लेवल के अधिक रहे सवाल

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: करीब तीन साल पहले टीजीटी 2016 के विभिन्न विषयों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने यह नहीं सोचा था कि लिखित परीक्षा के लिए उन्हें इतना लंबा इंतजार करना पड़ेगा। करीब तीन साल बाद शुक्रवार से टीजीटी-2016 लिखित परीक्षा की शुरुआत हो गई। पहले दिन दो पालियों में आयोजित हुई लिखित परीक्षा के दौरान 12 मंडल मुख्यालयों में बनाए गए विभिन्न केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा हुई। इस दौरान कई विषयों की परीक्षा के दौरान पेपर के स्टैंडर्ड को लेकर अभ्यर्थी काफी हैरान दिखे। उम्मीद के विपरीत कई विषयों के पेपर का स्टैंडर्ड काफी लो रहा। ऐसे में अभ्यर्थी ये उम्मीद लगा रहे है कि इस बार मेरिट काफी ऊपर जाएगी।

मैथ्स में ज्यादातर आसान रहे क्वेश्चन

जौनपुर से टीजीटी मैथ्स का पेपर देने प्रयागराज पहुंचे रत्नेश चतुर्वेदी ने बताया कि मैथ्स का पेपर उम्मीद से भी लोअर स्टैंडर्ड का रहा। जहां अभ्यर्थी बीएससी लेवल के मैथ्स की तैयारी कर रहे है, वहीं क्वेश्चन पेपर में ज्यादातर प्रश्न हाईस्कूल व इंटरमीडिएट स्तर के रहे। अगर उन्हें पहले से ऐसा पता रहता तो पेपर सॉल्व करने में अधिक आसानी होती। हालांकि प्रश्नों के आंसर लिखने में समय लगा। क्योकि प्रश्न टाइम टेकेन वाले थे। दूसरे अभ्यर्थियों की भी ऐसी ही राय रही।

पहले दिन आठ विषयों की हुई परीक्षा

02 पालियों में हुई टीजीटी 2016 में पहले दिन की परीक्षा।

09.30 से 11.30 बजे तक पहली पारी की परीक्षा हुई

1,54,553 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

04 विषयों का इस दौरान हुआ एग्जाम।

पहली पाली के सब्जेक्ट्स

हिन्दी, गणित, संगीत गायन और कृषि विषय रहे।

2.30 बजे से लेकर 4.30 बजे हुई दूसरी पाली की परीक्षा।

1,52,904 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

दूसरी पाली के विषय

सामाजिक विज्ञान, उर्दू, संगीत वादन और शारीरिक शिक्षा।