द ो साल बीतने के बाद भी नहीं हो सकी टीजीटी-पीजीटी 2016 लिखित परीक्षा

कई विषयों के आवेदन कैंसिल करने के बाद परीक्षा शीघ्र कराने की तैयारी पर संकट

ALLAHABAD: सूबे के अशासकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता व एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति 2016 के लिए अभ्यर्थियों को अभी और इंतजार करना होगा। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से आयोजित होने वाली परीक्षा की तैयारी पर फिलहाल संकट है। बोर्ड की तरफ से आठ विषयों के पद समाप्त करने के निर्देश के बाद सितंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा पर संकट के बादल हैं। ऐसे में दो साल से लिखित परीक्षा के इंतजार में बैठे अभ्यर्थियों को अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। बोर्ड के अधिकारी और अध्यक्ष भी टीजीटी-पीजीटी 2016 की लिखित परीक्षा कराने की तिथियों को लेकर फिलहाल कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

इस साल परीक्षा कराने पर संकट

टीजीटी-पीजीटी 2016 के लिए करीब दो साल पहले अभ्यर्थियों से आवेदन लिए गए थे। इसमें करीब 10 लाख अभ्यर्थियों ने टीजीटी-पीजीटी के लिए आवेदन किया था। इसके बाद से अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा का इंतजार करना पड़ रहा है। इसके पहले पिछले वर्ष बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता ने परीक्षा की तिथियों की घोषणा की थी, लेकिन बोर्ड भंग होने के कारण परीक्षा टाल दी गई। बोर्ड के गठन के बाद से अभ्यर्थियों को शीघ्र ही परीक्षा के आयोजन को लेकर उम्मीदें बढ़ी थीं। बोर्ड की तरफ से सितंबर में परीक्षा कराने के लिए तिथियां घोषित कर दी गई। इसके बाद आठ विषयों के पदों को लेकर विवाद शुरू हो गया। सचिव माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड दिव्यकांत शुक्ला ने कहा कि पदों के निरस्त होने के बाद जिन अभ्यर्थियों को बाहर किया गया है, अगर वे अन्य किसी विषय के लिए अर्हता रखते हैं तो उन्हें दूसरे विषयों के लिए फिर से आवेदन के लिए एक माह का समय दिया जाएगा। जुलाई माह खत्म होने को है, जबकि अभी तक फिर से आवेदन की तिथियां घोषित नहीं की गई है। ऐसे में सितंबर माह की परीक्षा टलने की पूर्ण संभावना है। सूत्रों की माने तो मौजूदा वर्ष में परीक्षा होने को लेकर फिलहाल संकट है।

फैक्ट फाइल

- टीजीटी-पीजीटी 2016 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 12,56,304

- टीजीटी-पीजीटी 2016 के लिए आवेदन करने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 10,71,282

- पीजीटी के लिए आवेदन करने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 4,16,078

- टीजीटी के लिए आवेदन करने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 6,55,304

- 27,28 व 29 सिंतबर को आयोजित होनी है परीक्षा

- दो सालों से लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा के लिए कर रहे इंतजार