अक्टूबर में होने वाले टीजीटी-पीजीटी 2016 को लेकर प्रतियोगी फिर कनफ्यूजन में

ALLAHABAD: माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाले टीजीटी-पीजीटी 2016 को लेकर एक बार फिर से अभ्यर्थियों के मन में संशय की स्थिति बन गई है। एक साल के लंबे इंतजार के बाद चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा की तिथियां जारी की गई थी। इसके बाद अभ्यर्थियों के मन में उम्मीद बंधी थी। इसी बीच बोर्ड की सचिव रूबी सिंह के तबादले ने प्रतियोगियों की टेंशन एक बार फिर से बढ़ा दी। सचिव का पद खाली होने से परीक्षा के आयोजन को लेकर संशय की स्थिति बन गई है।

कई बार टली थी परीक्षा

टीजीटी-पीजीटी 2016 के आयोजन के लिए लास्ट इयर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से आवेदन मांगे गए थे। बोर्ड की ओर से पहले दिसंबर में परीक्षाओं के आयोजन की बात कही गई थी। लेकिन इसी बीच विधान सभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद परीक्षा को टाल दिया गया। इसके बाद अभ्यर्थी लगातार परीक्षाओं के आयोजन को लेकर बोर्ड के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। बोर्ड की ओर से मई में परीक्षा के आयोजन को लेकर चर्चा शुरू हुई। जिससे अभ्यर्थियों की थोड़ी उम्मीद बढ़ी। लेकिन अचानक से परीक्षा के आयोजन को लेकर बोर्ड का रूख तल्ख हो गया।

टीजीटी-पीजीटी 2016 में आवेदन की संख्या

12,56,304

टीजीटी-पीजीटी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले अभ्यर्थियों की संख्या

10,71,382

ऑनलाइन आवेदन करने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या

6,55,304

टीजीटी में ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या

4,16,078

पीजीटी में ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या