टीजीटी-पीजीटी 2011 के प्रवक्ता इतिहास व स्नातक शिक्षक संस्कृत विषय की लिखित परीक्षा के परिणाम जारी

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने बुधवार को टीजीटी 2011 इतिहास व पीजीटी 2011 संस्कृत विषयों के परिणाम जारी कर दिया। दोनों विषयों की लिखित परीक्षा में कुल 390 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।

बोर्ड ने लिया था फैसला

चयन बोर्ड ने परीक्षा के परिणाम जारी करने व आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारियों के लिए सोमवार को मीटिंग हुई थी। इसमें बुधवार से परीक्षा परिणाम लगातार जारी करने का फैसला लिया गया था। उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए बुधवार को प्रवक्ता इतिहास का रिजल्ट जारी हुआ है। प्रवक्ता इतिहास के लिखित परीक्षा में कुल 12937 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें 66 उत्तीर्ण घोषित हुए। लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी 14 पदों के लिए होने वाले साक्षात्कार में शामिल होंगे। स्नातक शिक्षक संस्कृत की परीक्षा में 10443 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें 324 लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। चयनित अभ्यर्थी कुल 77 पदों के लिए इंटरव्यू देंगे।

रिजल्ट वेबसाइट व चयन बोर्ड कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है, अभ्यर्थी उसे देख सकते हैं। साक्षात्कार के लिए कार्यक्रम जल्द जारी कर दिया जाएगा।

नवल किशोर

उप सचिव, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड