-गाजियाबाद पुलिस की स्पेशल टीम लेने रवाना

-मोबाइल ओपन होते ही टीम ने धर दबोचा

BAREILLY : 300 करोड़ की ठगी का मास्टरमाइंड आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया है। उसने 20 दिन बाद जैसे ही अपना मोबाइल ऑन किया तो तुरंत पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई और फिर उसे हिरासत में ले लिया है। बरेली से ठग को पकड़ने के लिए बनाई गई स्पेशल टीम उसे लेने के लिए गाजियाबाद रवाना हो गई हैं। हालांकि इसकी कोई भी अभी पुष्टि नहीं कर रहा है। वहीं अब तक इस मामले में राजेश मौर्या समेत उसके परिवार के सदस्यों व अन्य मिलाकर 15 लोगों को आरोपी बनाया चुका है।

लास्ट सीन शाम 6:30 बजे पर
बता दें करोड़ों की ठगी करने वाला राजेश मौर्या 9 जुलाई से गायब हो गया था। वह पूरे परिवार के साथ शादी का बहाना बनाकर फरार हो गया था। 8 जुलाई से ही उसके व उसके पूरे परिवार के नंबर बंद जा रहे थे। वह न तो कॉल कर रहा था और न ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस की स्पेशल टीम उसके पीछे-पीछे टैक्सी नंबर व होटल की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगी हुई थी, लेकिन राजेश का सुराग नहीं लगा सकी थी। उसने 23 जुलाई को पूरे परिवार को जयपुर से वापस कुशीनगर लौटा दिया था, लेकिन उसका पता नहीं चल सका था। 27 जुलाई की शाम को उसने अपना फोन ऑन कर व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया, जिसके बाद पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली। उसके व्हाट्सएप नंबर पर भी शाम 6 बजकर 23 मिनट की लास्ट सीन दिखायी पड़ रहा है। अब पुलिस उसे बरेली लाने के बाद पूरे मामले का खुलासा करेगी।