ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई मौत
बैंकॉक (रॉयटर्स)।
थाईलैंड की गुफा में फंसे फुटबॉल खिलाड़ियों को बचाने के क्रम में एक बड़ा हादसा हो गया है। गुफा में राहत-बचाव कार्य के दौरान एक थाई नेवी सील कमांडो की मौत हो गई है। सील कमांडो की पहचान समर पूणन के रूप में हुई है। समर च्यांग राय में बचाव दल का एक हिस्सा होने के साथ थाई के नौसेना में पूर्व कमांडो भी थे। समर के मौत की वजह गुफा में ऑक्सीजन की कमी बताई जा रही है। इस घटना के चलते किशोर बच्चों के परिजन भी काफी परेशान हो गए है क्योंकि ऐसी उम्मीद जताइ जा रही है कि हालात और खराब हो सकते हैं।

मौसम भी नहीं दे रहा साथ

थाइलैंड की बाढ़ प्रभावित इस गुफा में करीब 10 दिनों से फंसे बच्चे और उनके कोच को खराब मौसम के चलते भी बचावकर्ता नहीं निकाल पा रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि वहां 7 से 12 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। गौरतलब है कि गुफा में फंसे 12 लड़कों और उनके फुटबॉल कोच एक मुहाने से करीब चार किमी अंदर पानी से घिरी एक चट्टान पर बैठे हैं। थाई सेना ने गुरुवार को कहा था कि जब तक बाढ़ का पानी पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता तब तक उन्हें वहां से नहीं निकाला जा सकता है और इसमें चार से पांच महीने लग सकते हैं। हालांकि दूसरे लोगों का कहना था कि अगर सभी लोगों को तैराकी और गोताखोरी की ट्रेंनिग दे दी जाए तो उन्हें कुछ ही दिनों में आसानी से निकाला जा सकता है। आपदा निवारण और कमी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर-जनरल कोबचाई बूनराना ने गुरुवार को कहा, 'उनकी परिस्थितियां, हम देख सकते हैं कि उनका मनोबल अच्छा है लेकिन उनकी ताकत और क्षमता थोड़ी कम हो गई है, अब यह फैसला बचावकर्मियों पर निर्भर करता है कि कब तक वे उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल सकते हैं।'


ऐसे फंसे खिलाड़ी
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड की थाम लॉन्ग गुफाओं की भीतर फंसे इन 12 बच्चों की उम्र 11 से 16 साल के बीच है और उनके फुटबॉल कोच की उम्र 26 साल है। 23 जून के दिन एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान ये पूरी टीम थाम लॉन्ग गुफाओं के भीतर गई थी। उसी दौरान अचानक तूफान आ गया और सभी गुफाएं पानी से भर गईं। 23 जून को ही स्थानीय लोगों को लावारिश हालत में मिली साइकिलों से पता चल गया था कि कुछ लोग गुफा में फंस गए हैं। इसके बाद यहां रेस्क्यू मिशन शुरु हुआ।

ये हैं वो 2 हीरो, जिन्होंने थाईलैंड की गुफा में फंसी पूरी फुटबॉल टीम को खोज निकाला

गुफा में फंसे फुटबॉल खिलाड़ियों को निकालने में लग सकते हैं कई महीने, ये है वजह

International News inextlive from World News Desk