- विदेशों में रहने वाले यूपी के लोगों के लिए अलग ट्विटर हैंडल होगा लांच

<

- विदेशों में रहने वाले यूपी के लोगों के लिए अलग ट्विटर हैंडल होगा लांच

LUCKNOW :lucknow@inext.co.in

LUCKNOW :यूपी पुलिस जल्द ही विदेशों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी। दरअसल यूपी पुलिस की ट्विटर सेवा पर अप्रवासी भारतीयों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण से प्रभावित होकर लंदन निवासी सुप्रिया ब्रॉडबेंट अपने पति मैक्स ब्रॉडबेंट के साथ डीजीपी ओपी सिंह से मुलाकात कर बधाई दी। उन्होंने डीजीपी को बताया कि लंदन के रहने वाले यूपी के तमाम लोगाें ने ट्विटर सेवा से जुड़कर इसे और सार्थक बनाने की इच्छा व्यक्त की है और यूपी पुलिस के अच्छे कार्यो के प्रचार-प्रसार का भी आश्वासन दिया है। मालूम हो कि सुप्रिया लंदन में टैक्स कंसल्टेंट हैं जबकि उनके पति हेल्थ केयर स्पेशि1लस्ट हैं।

हर देश में होगा अलग कोअॉर्डिनेटर

इसके मद्देनजर डीजीपी द्वारा यह निर्णय लिया गया कि विदेशों में यूपी के रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए एक अलग ट्विटर हैंडल लांच किया जायेगा और हर देश में इसका एक अलग कोआर्डिनेटर नियुक्त किया जायेगा। उन्होंने कोआर्डिनेटर की जिम्मेदारियों को भी तय कर दिया है जिसमें उस देश में रहने वाले लोगों को यूपी पुलिस की ट्विटर सेवा के बारे में जागरूक करना और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना शामिल है। इसके अलावा यूपी पुलिस की विभिन्न नागरिक सुविधाओं (यूपी क्00, क्090, ई-एफआईआर) इत्यादि के बारे में एनआरआई समुदाय को अवगत कराना और यूपी पुलिस के अच्छे कार्यो का प्रचार-प्रसार करना, गलत खबरों का खंडन करना शामिल है। डीजीपी ने सुप्रिया को यूपी पुलिस के लंदन चैप्टर का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। साथ ही, भविष्य में अन्य देशों में भी चैप्टर खोले जाने की घोषणा की।