मुंबई के ठाणे में थर्सडे शाम एक 8 मंजिला इमारत ढह जाने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और इसके अलावा कई लोग लगभग 70 क्रिटिकली इंजर्ड हो गए. इमारत के मलबे से डेड बॉडीज निकालने का काम चल रहा है. इसके अलावा इंजर्ड लोगों को भी निकालने का काम जारी है.

पुलिस ने बताया कि ठाणे डिस्िट्रक के शिल धाईगर एरिया में स्थित आठ मंजिला इमारत शाम करीब साढ़े छह बजे अचानक भरभरा कर गिर पड़ी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड और डॉक्टर्स की टीम मौके पर मदद के लिए पहुंच गई.

हादसे के वक्त अवैध रूप से बनी इमारत में तकरीबन 80 लोग मौजूद थे. यह भी जानकारी मिली है कि इस बिल्िडंग में अभी कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. 8वें फ्लोर पर ब्िल्िडंग बनाने का काम चल रहा था और नीचे के फ्लोर में लोग रह रहे थे. अभी तक बिल्डर को अरेस्ट नहीं किया जा सका है. हालांकि उनके अगेंस्ट गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

National News inextlive from India News Desk