ऐसी है जानकारी
ये मामला यहां कासर बडवली गांव का है। फिलहाल मामले की जांच अभी जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो हत्या करने वाले परिवार के शख्स ने भी खुदकुशी कर ली है। इस हत्याकांड की कोई ठोस वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है। वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों में कुल 7 बच्चे हैं, 6 महिलाएं और एक पुरुष है।

पुलिस का है कहना
वैसे प्रथम दृष्टया मामले को संपत्ति विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस का ये कहना है कि अभी हत्या के पुख्ता कारण की अभी पुष्टी नहीं हो सकी है। इसको लेकर जांच की जा रही है। आसपास रहने वालों से भी तल्खी के साथ पूछताछ की जा रही है।

एक महिला मिली जिंदा
मामले में पुलिस ने और जानकारी देते हुए बताया कि ये निर्मम हत्याएं रात को करीब एक बजे हुई हैं। बताया गया है कि आरोपी ने पहले पीड़ितों को कोई नशीली चीज देकर बेहोश कर दिया। उसके बाद बेहोशी की ही हालत में एक-एक करके सबका गला रेत दिया। वैसे अभी तक की जांच में आरोपी की पहचान हसनिल वारेरकर के रूप में हुई है। पुलिस ने ये भी बताया कि पीड़ितों में एक महिला जीवित बच गई है। उसे ठाणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी को भी घर में फांसी के फंदे पर लटका पाया गया है। उसके हाथ में चाकू भी पाई गई है।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk