एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक को गोलियों और मैग्जीन के साथ पकड़ा गया। मंजीत स्वर्णकार नामक इस युवक को पुलिस अरेस्ट कर पूछताछ कर रही है। उसकी अरेस्टिंग के बाद अफरातफरी का कारण यह था कि फॉर्मर प्रेसिडेंट डॉ एपीजे अब्दुल कलाम उसी फ्लाइट से दिल्ली रवाना होने वाले थे। मंजीत को भी गो एयर से ही दिल्ली जाना था। डॉ कलाम को लेकर पहले से ही एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी टाइट की गयी थी। फस्र्ट सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान ही मंजीत को पकड़ लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही उसके बैग में मशीन डाली गयी, तो कारतूस होने की पता चला। एयरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। मंजीत बिजनेसमैन है।

डर गए थे पैसेंजर्स
पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। एयरपोर्ट पर गोलियों के साथ किसी के पकड़े जाने के बाद थोड़ी देर के लिए हर कोई डर गया था। डॉ कलाम की यात्रा को लेकर पहले से ही सिक्योरिटी के कई इंतजाम किए गए थे। सिटी एसपी वेस्ट यूके शर्मा ने बताया कि मंजीत स्वर्णकार सुपौल का रहने वाला है। उसके पास से .22 की पांच गोलियां मिली हैं। इसके साथ ही एक मैग्जीन भी जब्त की गयी। उससे पूछताछ के बाद ही जानकारी मिल पाएगी कि वह क्यों इन गोलियों को ले जा रहा था। फिलहाल पूछताछ जारी है।