सोशल नेटवर्किंग साइट पर बेहद एक्टीव रहने वाले चेतन ने तुरंत ही ट्विटर पर स्टेटस अपडेट किया। चेतन ने चार ट्विट किए। पहले ट्विट में उन्होंने लिखा- शुक्रिया, जान बची।

बाद में आईनेक्सट के साथ बातचीत में चेतन ने कहा, "प्लेन हवा में डगमगाने लगा। फिंगर क्रॉस की और आंखें बंद कर लीं। प्लेन के लैंड होने का वेट करने लगा.  कई पैसेंजर्स तो चिल्लाने लगे थे। मगर, क्रू मेंबर्स की ओर से कोई इंफॉर्मेशन नहीं दी जा रही थी। झटके के साथ प्लेन रुक गया। बाहर उतर कर देखा तो प्लेन रनवे से उतरकर कीचड़ में फंस गया था। मैं सालों से एयर ट्रैवेल कर रहा हूं लेकिन अब कभी सिटी आना होगा तो लखनऊ फ्लाइट से ही आउंगा। इसके बाद बाई रोड कानपुर आऊंगा"