ऐसी है जानकारी

इसके मेकर्स का दावा है कि ये नन्हा सा डिवाइस किसी स्टैंडर्ड मशीन की तरह ही कपड़ों को धोता है, इसका पूरा श्रेय जाता है इसकी अल्ट्रासोनिक तकनीक को। फिलहाल ये डिवाइस पूरी तरह से तैयार है शिपिंग के लिए। डिवाइस को डेवलप करने वाली फर्म का कहना है कि महीनों इस डिवाइस और इसके बेहतर सुधार पर काम करने के बाद कंपनी इसकी सुरक्षा व फंक्शनैलिटी टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार है। उनका कहना है कि इसके बाद अब अगर ये डिवाइस आगे के सभी टेस्ट में पास हो जाती है तो जनवरी में इसको लॉन्च करने की पूरी तैयारी है। इसी के साथ उनको इस बात की भी उम्मींद है कि 2016 की पहली तिमाही में कंपनी अपने 8000+ डिवाइसेस की शिपिंग करेगी।

ऐसे करेंगे इस्तेमाल  

अब बात करते हैं कि इसको इस्तेमाल कैसे करेंगे। इसके लिए उपयोगकर्ता को इस नन्ही सी डॉल्फी को पानी से भरे किसी भी सिंक में डालना होगा। इस पानी में गंदे कपड़े और डिटर्जेंट को डालना होगा। इसके बाद अब आपको पानी में से पावरफुल अल्ट्रासोनिक साउंड वेव्स सुनाई देने लगेंगी। अब हाई प्रेशर बबल्स के साथ पानी में स्ट्रांग जेट्स बनेंगे, जो आपके कपड़ों में से गंदगी को पूरी तरह से साफ कर देंगे।

वॉशिंग मशीन को रिप्‍लेस कर देगा 100 डॉलर का यह छोटा सा गैजेट 

30 मिनट में धुलेंगे कपड़े

30 मिनट में आपको आपके कपड़े बिना किसी अन्य मेहनत के धुले हुए मिल जाएंगे। अब बात करते हैं 'डॉल्फी' के फायदों की। इसका पहला और सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसको लोग अपने बैग में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं। इसका मतलब ये है कि अब आपकी वॉशिंग मशीन हमेशा होगी आपके साथ, आपकी पॉकेट में, हर वक्त।

वॉशिंग मशीन को रिप्‍लेस कर देगा 100 डॉलर का यह छोटा सा गैजेट

निर्माताओं का ऐसा है दावा

इतना ही नहीं, मशीन के निर्माताओं ने इस बात का भी दावा किया है कि वॉशिंग मशीन से आपके कपड़ों को नुकसान पहुंच सकता है, लेकिन इस मशीन की नई तकनीक आपके कपड़ों को हमेशा-हमेशा रखेगी सुरक्षित। इस डिवाइस को आप हर तरह के फैब्रिक पर इस्तेमाल कर सकते हैं। मसलन, कॉटन, सिल्क, लेस और यहां तक की कश्मीरी फैब्रिक पर भी। मशीन के निर्माता बताते हैं कि उनको इस तरह की मशीन बनाने का आइडिया उस समय आया, जब ट्रैवेल के दौरान वह लॉन्ड्री की समय से जूझ रहे थे। डिवाइस के निर्माताओं का कहना है उनको ऐसा लगता है कि इस डिवाइस की अल्ट्रासोनिक तकनीक लोगों के कपड़े धोने के तरीके को पूरी तरह से बदल कर रख देगी। इतना ही नहीं अब इससे लोगों का सफर भी पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा।

Courtesy By Mail Online

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk