- यूपीआई और भीम एप के जरिए ट्रेन टिकट बुक कराने पर मिलेगी रियायत

- रेलवे काउंटर्स पर टिकट बुक कराकर 13 जून 2019 तक यूजर्स उठा सकेंगे फायदा

- जानकारी के अभाव में महज 0.005 परसेंट ही बुक हो रहे हैं टिकट

GORAKHPUR: रेल से सफर करने वाले पैसेंजर्स की भीड़ रेलवे स्टेशन के पीआरएस से तो कम हो रही है, लेकिन इसके बाद भी अब तक 38 फीसद से ज्यादा टिकट के लिए लोग विंडो तक ही पहुंच रहे हैं। इसमें 37 फीसद से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जो अब तक डिजिटल राह नहीं पकड़ सके हैं। यही वजह है कि अब लोगों को डिजिटल एरा में पहुंचाने और यूपीआई और भीम एप जैसी स्कीम्स को प्रमोट कर उनकी रफ्तार बढ़ाने के लिए रेलवे के जिम्मेदारों ने पहल की है। इसके तहत रेलवे के काउंटर से टिकट बनवाने वाले यूजर्स 13 जून 2019 तक अगर भीम या यूपीआई के जरिए टिकट बुक कराते हैं, तो उन्हें 5 फीसद रियायत दी जाएगी। रेलवे मई में इसका फीडबैक लेगा और आगे इसे एक्सटेंड करने पर विचार करेगा।

नवंबर से शुरू हुई थी स्कीम

पायलट प्रोजेक्ट के तहत नवंबर 2017 से ही रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर्स पर यह सिस्टम शुरू किया गया। एनई रेलवे के काउंटर्स पर यूपीआई या भीम एप से पेमेंट करने पर लोगों को 5 फीसद की छूट देने की शुरुआत भी हुई। लेकिन इसे लोगों में जानकारी का अभाव कहें या विभागीय उदासीनता। लोग काउंटरों पर पहुंचे, लेकिन डिजिटल इंडिया का रुख नहीं कर सके। इसकी वजह से उन्हें फुल पेमेंट कर टिकट लेना पड़ा। गोरखपुर रिजर्वेशन काउंटर की बात करें तो यहां से अब तक महज एक टिकट का ही भीम एप से पेमेंट किया गया है। जबकि यूपीआई के जरिए 29 लोगों ने पेमेंट कर अपना टिकट बुक कराया है। इसके बाद भी रेलवे ने इस व्यवस्था को और 10 माह के लिए बढ़ा दिया है, ताकि लोगों को इस ऑनलाइन फैसिलिटी का फायदा मिले और लोगों का रुझान ऑनलाइन पेमेंट की ओर हो जाए।

सब अर्बन क्षेत्र में एमएसटी पर भी छूट

अब तक यह फैसिलिटी सिर्फ रिजर्व टिकट पर ही थी, लेकिन अब सब अर्बन (शहरी) एरिया के पैसेंजर्स को भी इसका फायदा मिलेगा। अगर वह यूपीआई या भीम एप के जरिए मंथली, क्वार्टरली, हाफ इयरली या एनुअल एमएसटी (सीजनल टिकट) का पेमेंट करते हैं, तो मूल किराए में उन्हें आधा परसेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।

यह हैं आंकड़े

टिकट टाइप बुक टिकट परसेंटेज

सिस्टम 2150714 37

प्री-बॉट 22073 0.4

आरटीसी 2922 0.1

ई-टिकट 3616605 62.1

आई-टिकट 29694 0.5

पीओएस 5126 0.1

यूपीआई 29 0.0005

टोटल 5827163 100