- 85वें शहादत दिवस पर याद किए गए चंद्रशेखर आजाद

-स्कूलों में आयोजित हुए रंगारंग कार्यक्रम

ALLAHABAD: अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का 8भ्वां शहादत दिवस शहर में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद एवं शहीद ए आजम भगत सिंह स्मारक समिति व सहयोगी संस्थाओं ने आजाद पार्क पर कई कार्यक्रम आयोजित किए। उप्र सशस्त्र पुलिस बल द्वारा ख्क् गन शॉट फायर, सम्मान गारद द्वारा सलामी दी गई। स्कूली बच्चों ने इस मौके पर कई रंगारंग कायक्रम पेश कर लोगों को दिल जीत लिया।

फाउंडेशन ने दी अग्निमय श्रद्धांजलि

आजाद पार्क में जय हिंद फाउंडेशन की ओर से सैकड़ों मोमबत्ती जलाकर शहीद को अग्निमय श्रद्धांजलि दी गई। जयहिंद परिवार के सिद्धांतकार राजू जयहिंद ने कहा कि शहीदों की धरोहर एवं विरासत को मिटाना राजनीतिज्ञों की साजिश है। कार्यक्रम में प्रदीप जयहिंद, दिलीप जयहिंद, लक्ष्मण जयहिंद आदि उपस्थित रहे। नगर निगम पार्षदों ने जुलूस निकालकर सिविल लाइंस स्थित निगम लाइब्रेरी में आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में पार्षद शिवसेवक सिंह, अशोक सिंह, चंद्रभूषण सिंह, राजू कुमार आदि मौजूद रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा श्री हर्ष सावित्री संस्कृत महाविद्यालय में राष्ट्रगीत व लोकगीतों की प्रस्तुति से अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह का संचालन विनोद कुमार उपाध्याय व आभार पंडित रामगोपाल त्रिपाठी ने किया।

'द फ्रीडम फाइटर' का मंचन

साफ्ट पावर आर्ट एंड कल्चर की ओर से आयोजित लोकरंग नाट्य महोत्सव में नाटक द फ्रीडम फाइटर-चंद्रशेखर आजाद का मंचन किया गया। जिसमें आजाद की मुख्य भूमिका वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ। राजन सम्दरिया ने किया। उद्घाटन बाघम्बरी गठ के महंत नरेंद्र गिरि जी महाराज ने किया। ब्लैक काफी मेकर्स की ओर से सलोरी स्थित स्प्रिंगर स्कूल में लघु फिल्म आजाद का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के निदेशक संजय शुक्ला ने किया। इस मौके पर स्टूडेंट्स व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।