-साथी के अपहरण की सूचना देने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा

-कार में थे बैंक मैनेजर के दोस्त, दो घंटे तक पुलिस हलकान रही पुलिस

kanpaur@inext.co.in

KANPUR : माल रोड पर मंगलवार शाम असिस्टेंट मैनेजर के अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया। साथी की सूचना पर सीओ ने फोर्स के साथ मौके पर जाकर पड़ताल शुरू कर दी। काफी देर तक मैनेजर का फोन नहीं मिला तो पुलिस ने नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया। तभी मैनेजर के सकुशल घर पहुंचने के पता चलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। सीओ ने मैनेजर से बात की तो पता चला कि दोस्त उसको अपने साथ ले गए थे।

मोबाइल नंबर को सर्विलांस परं लगा दिया

रावतपुर गांव निवासी आमोद शुक्ला इंडियन बैंक की माल रोड शाखा में असिस्टेंट मैनेजर है। वह शाम करीब साढ़े छह बजे बैंक के बाहर खड़े थे। तभी कार सवार कुछ युवक आए। वे आमोद से बात करने लगे, तभी कार एक और युवक निकला और उनको जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गया। बैंक कर्मी शिवम यह देख रहे थे। उनको लगा कि कार सवार आमोद को अगवा कर ले गए। उन्होंने बैंक में साथियों को बताने के साथ ही कंट्रोल रूम में सूचना दी। सीओ कोतवाली ने कार को पकड़ने के लिए वायरलेस पर नंबर जारी कर दिया। सीओ ने आमोद के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया। अचानक एक बैंक कर्मी का फोन आमोद ने रिसीव कर बताया कि वह घर पर है। जिसे सुनकर सीओ ने राहत की सांस ली। सीओ ने फोन पर बात की तो आमोद ने बताया कि कार सवार उनके दोस्त थे। वे उनको जबरन घुमाने ले गए थे।