ALLAHABAD: जिला अदालत के एक जज के चपरासी नक्षत्रबली गुप्ता की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। शानिवार की देर रात चौफटका पुल के नीचे रेलवे लाइन के किनारे उसकी लाश मिली। परिजनों को जानकारी हुई तो वे रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उधर, पुलिस हत्या, हादसा और आत्महत्या के बिंदुओं पर जांच में जुटी है।

अतरसुइया थाना क्षेत्र के मीरापुर मोहल्ले में नक्षत्रबली पत्‍‌नी निर्मला और बच्चों के साथ रहता था। शनिवार सुबह वह रोज की तरह ड्यूटी के लिए कचहरी गया था। जब रात दस बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसी बीच चौफटका रेलवे लाइन के किनारे नक्षत्रबली की लाश मिली। सूचना पर जीआरपी और खुल्दाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। लाश के पास खंभे के किनारे साइकिल खड़ी थी। जेब में मिले कचहरी के पहचान पत्र से पुलिस ने लाश की शिनाख्त की। डायरी में दर्ज नंबर से घरवालों को रात ढाई बजे सूचना दी। बेटा राजेश खुल्दाबाद थाने पहुंचा और फोटो देखकर पिता के रूप में पहचान की। रविवार सुबह बेटा, दामाद व मोहल्ले के लोग रोते हुए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। वहां लाश देख बिलख पड़े। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गहरी चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। परिजनों का कहना था कि नक्षत्रबली रोजाना कचहरी से सीधे जानसेनगंज होते हुए घर आते थे। ऐसे में वे चौफटका क्यों और कैसे गए कुछ समझ में नहीं आ रहा। जीआरपी दरोगा राजेश कुमार का कहना है कि प्रयागराज एक्सप्रेस की टक्कर से नक्षत्रबली की मौत हुई। जबकि चौकी प्रभारी लूकरगंज राकेश राय का कहना है कि प्रथम दृष्टया हादसा लग रहा है।