फोटो 06 एवं 07- धू-धू कर जलता बस।

बसों का सफर, जान हथेली पर

-पटेल चौक के पास फटा टायर, लगी आग, सभी यात्री सलामत

-40 मिनट में बाद पहुंचा दमकल, बस पूरी तरह जलकर नष्ट

RANCHI(29 Oct): रामगढ़ के कांकेबार स्थित पटेल चौक के पास फोरलेन पर रविवार की सुबह करीब सवा छह बजे पटना से रांची आ रही गौरव लग्जरी बस(बीआर0क्पीसी-8भ्फ्8) में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते बस धू-धू कर जल गई। बस बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की देखरेख में चलाई जाती है। सूचना दिए जाने के करीब ब्0 मिनट के बाद दमकल वहां पहुंचकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया। हालांकि बस में आग लगते ही पटना से रांची जाने के लिए सवार सभी ब्0 यात्री अपने सामान सहित सुरक्षित बाहर निकल गए। इस दौरान पूरे पटेल चौक इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, फोरलेन पर पटेल चौक पर बस के पहुंचते ही बाईं तरफ पीछे का टायर जोरदार आवाज के साथ फटा। इसके बाद करीब क्00 गज दूरी पर ब्रेक मारते हुए चालक ने गाड़ी को रोक दी। इसके बाद ब्लास्ट हुए टायर व बगल में स्थित टंकी से धुंआ उठना शुरू हो गया। बस चालक मो। अशरफ ने मौके की नजाकत को भांपते हुए सभी यात्रियों को सामान सहित बस से तत्काल उतर जाने को कहा। इस पर आपाधापी में सामान सहित सभी यात्री तुरंत ही बाहर निकल गए। फिर चालक व खलासी बस पर रखे पानी के बोतल से टायर में लगे आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। स्थानीय लोग भी अपने घर-दुकान से बाल्टी में पानी लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास में जुट गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को भी दी। पुलिस तत्काल वहां पहुंची लेकिन दमकल को पहुंचने में करीब ब्0 मिनट का समय लग गया। दो दमकल के सहारे आग पर काबू पाया गया। तबतक बस पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुकी थी। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी अधिवक्ता झलकदेव महतो व अरुण कुमार राय गणौरी ने बताया कि यदि सूचना दिए जाने के तुरंत बाद दमकल पहुंचती तो बस को जलने से बचाया जा सकता था।