list of programs

-स्थानीय कलाकार बसंती बिष्ट के कार्यक्रम जागर की होगी प्रस्तुति।

-संस्कृति विभाग के अनुसार 10 टीम पार्टिसिपेट कर रही हैं, जिसमें आंध्र प्रदेश, जौनसारी, जौनपुरी, झारखंड, अरुणांचल प्रदेश, राजस्थान, गुजरात व एमपी की टीमें भी शामिल हैं।

- मसूरी में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

- हर होटल मालिक उनके होटल में कितने टूरिस्ट ठहरे हुए हैं, इसकी सूचना कंट्रोल रूम को देगा।

-रिजनल फिल्म राजूला को दिन में दो-तीन शो चलाने के लिए अनुमति दी जाएगी।

क्या है विंटर लाइन कार्निवाल

सर्दी के मौसम में मसूरी की पहाडिय़ों में विंटर लाइन दिखती है, जो बेहद ही आकर्षण का केंद्र होती है। बताया जाता है कि स्विटजरलैंड के बाद विश्व में मसूरी में ही यह विंटर लाइन नजर आती है, जिसके लिए हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं। स्टेट गवर्नमेंट इस बार आपदा के कारण पर्यटन पर पड़े प्रभाव को कम करने व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्निवाल महोत्सव के आयोजन का निर्णय लिया है। उम्मीद की जा रही है कि इससे उत्तराखंड में पर्यटक आएंगे।