ट्वीट कर उसने प्रशासन का मखौल भी उड़ाया
हाई स्कूल में पढऩे वाले इस लड़के ने द न्यूयॉर्क पोस्ट को फोन कर यह जानकारी दी। @phphax अकाउंट से कई ट्वीट कर उसने प्रशासन का मखौल भी उड़ाया है। ट्वीट की गई तस्वीरों को देखने से लगता है कि वे सरकारी गोपनीय फाइलों की तस्वीर हैं। लड़के ने आंतरिक सुरक्षा मंत्री जे जॉनसन को भी निशाना बनाया था। उसके मुताबिक वह जॉनसन का इंटरनेट प्रोवाइडर अकाउंट हैक कर चुका है और उनके वॉयसमेल भी सुन चुका है।

मामला 'उचित अधिकारियों के हवाले'
अखबार की इस रिपोर्ट पर सीआइए ने कहा है कि मामला 'उचित अधिकारियों के हवाले' कर दिया गया है। सीएनएन के अनुसार एफबीआइ और खुफिया सेवाओं ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यदि यह दावा सच निकला तो ब्रेन्नन और एजेंसी दोनों के लिए बेहद शर्मनाक होगा। यह मामला ऐसे समय में सामने आया है कि जब एजेंसी विदेश मंत्री रहते निजी सर्वर का इस्तेमाल करने को लेकर हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ छानबीन कर रही है। एजेंसी का मानना है कि क्लिंटन के ऐसा करने से कई संवेदनशील जानकारियां लीक हुई हो सकती हैं।

मुस्लिम नहीं हूं
हैकिंग का दावा करने वाले लड़के ने अखबार को बताया कि वह मुस्लिम नहीं है, लेकिन फलस्तीन का समर्थक है। उसने कहा कि अमेरिकी विदेश नीति का विरोध करने के लिए उसने हैकिंग की है। लड़के की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

जिस छात्र को लगी थी हथकड़ी उसका ओबामा ने किया स्वागत
वाशिंगटन : अमेरिका में जिस मुस्लिम लड़के की बनाई हुई घड़ी को उसके शिक्षक ने भूल से बम समझ लिया था, उसका व्हाइट हाउस में स्वागत किया गया। बम बनाने के आरोप में हिरासत में लिए गए अहमद मोहम्मद छात्रों, शिक्षकों, वैज्ञानिकों, खगोलविदों और जानी मानी हस्तियों के उस समूह में शामिल था, जिसे राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार को व्हाइट हाउस एस्ट्रोनॉमी नाइट के लिए आमंत्रित किया था। कार्यक्रम के दौरान ओबामा ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) में बैठे अंतरिक्ष यात्रियों स्कॉट कैली और जेल लिंडगे्रन से फोन कर बातचीत की।
AFP

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk