गुरुवार सुबह से अचानक पलटे मौसम ने दिया लोगों को झटका

वसंती बयार के बीच लगातार बहने वाली ठंडी हवाओं ने कंपाया

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: जनवरी में भले ही कड़ाके की ठंड न पड़ी हो। ऐसे में फरवरी अब जनवरी की कसर निकलाने पर अमादा नजर आ रहा है। गुरुवार से मौसम ने ऐसा यू टर्न लिया कि मौसम के जानकारों से लेकर आम लोग भी भौचक हैं। अमूमन वसंत पंचमी के बाद से जाड़े का मौसम सामान्य होने लगता है। लेकिन इस समय ठंडी हवाओं की दस्तक ने लोगों को हलकान कर दिया है।

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

गुरुवार की सुबह से ही आसमान पर घने बादल नजर आने लगे। सुबह 10 बजे के बाद बादलों और हवाओं का मेलजोल ऐसा दिखा कि 11 बजे से आसमान से बूंदे भी टपकने लगीं। हवाओं और बारिश की हल्की फुहारों के मेलजोल से मौसम ने ऐसा पलटा मारा कि लोग ठंड से कंपकपाते नजर आए। इसके बाद दोपहर, फिर शाम और रात की बारिश ने मौसम का रुख ही बदलकर रख दिया। दिन में सूरज ऐसा गायब हुआ कि लोगों को लगा ही नहीं कि 24 घंटे पहले तक कड़ी धूप का एहसास हो रहा था। बहरहाल, राज्य मौसम पूर्वानुमान केन्द्र ने बारिश के साथ तूफानी हवाओं की चेतावनी जारी की है। इसकी सूचना डीएम इलाहाबाद को भी भेजी गई है।