कंपनी के चेयरमैन इलाहाबाद पहुंचे, नैनी पुलिस से की मुलाकात

एक करोड़ 62 लाख में से 25 लाख हजम कर चुका है मुंशी

ALLAHABAD:

कोलकाता की सोसाइटी सोमवार को नैनी थाने के मालखाने से अपने बचे हुए रुपए वापस ले जाएगी। कंपनी के चेयरमैन इलाहाबाद आ चुके हैं। रुपए गबन के आरोपी मुंशी के एडवोकेट के सामने सौंपे जाएंगे। कंपनी के चेयरमैन ने इस मामले को लेकर रविवार को इंस्पेक्टर नैनी से बातचीत भी की।

एक करोड़ 38 लाख बचे

नैनी थाने के मालखाने में जमा यूनिवर्सल मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी कोलकाता के एक करोड़ 62 लाख रुपए में से 24 लाख 25 हजार रुपए मुंशी राजेंद्र हजम कर चुका है। यह मामला तब खुला जब कोर्ट के आदेश के बाद रुपए रिलीज कराने सोसाइटी के लोग नैनी थाने पहुंचे। बताया गया कि मुंशी चाभी लेकर छह महीने से गायब है। जानकारी होने पर रुपए की गिनती कराई गई तो आशंका सही साबित हुई। मालखाने में एक करोड़ 38 लाख रुपए ही मिले। कंपनी जल्द से जल्द बचे हुए रुपए ले जाना चाहती है तो पुलिस भी इससे छुटकारा पाना चाहती है। सोसाइटी के चेयरमैन राजकुमार राय रविवार को कोलकाता से नैनी थाने लीगल एडवाइजर देवेंद्र मिश्र नगरहा के साथ पहुंचे। रुपए अपनी सुपुर्दगी में लेने की चेयरमैन ने बात कही तो इंस्पेक्टर रमेश पांडेय ने आश्वासन दिया कि सोमवार को प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। रुपए आरोपी मुंशी राजेंद्र वर्मा के एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर रमेश पांडेय, हेड मोहर्रिर की मौजूदगी में चेयरमैन को सौंपे जाएंगे।