- मृतका के भाई ने शव की पहचान की

UTRAON(7 Nov,JNN): उतरांव थाना क्षेत्र क जगतपुर रेलवे लाइन पर एक विवाहिता का शव शनिवार को सुबह मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई गई। काफी देर के बाद फोटो देखने पर मृतका के भाई ने शव की पहचान की। भाई ने ससुराल जनो पर आरोप लगाया। पुलिस ने कहा कि पीएम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

दस माह पहले हुई थी शादी

सराय ममरेज थाना क्षेत्र के चेतरा गांव निवासी दया शंकर भारतीय ने अपनी पुत्री रंजना 22 की शादी दस माह पूर्व संजीव कुमार पुत्र दया शंकर निवासी कोहना झूंसी के साथ किया था। शनिवार को सुबह उतरांव थाना क्षेत्र के जगत पुर रेलवे लाइन पर सुबह ग्रामीणों ने एक विवाहिता का शव देखा तो इसकी सूचना उतरांव पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष उतरांव ने शव का शिनाख्त कराना चाहा लेकिन पहचान न होने पर शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज रहे थे कि आशीष कुमार भारतीय निवासी चेतरा सराय ममरेज ने फोटो देखकर उसे अपनी बहन बताया और कहा कि हमारी बहन को जान का खतरा था। इस लिए मैने छह नवम्बर को झूंसी थाने में तहरीर दिया था।