-मौत की सूचना पाकर रिश्तेदार के घर जा रहे थे मृतक

-लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा

>UNNAO : लखनऊ-कानपुर हाईवे एक बार फिर लोगों की मौतों का गवाह बना। लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर अजगैन थाने से पहले पड़ने वाले जेआरओ पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार को प्रात: लगभग 8 बजे तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इससे बाइक सवार दंपति पुत्र समेत घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल है।

100 मीटर तक घ्ासीटते गए

शहर कोतवाली के गांव अजरायल खेड़ा निवासी पन्नीलाल 50 वर्ष पुत्र रामकेवल के साढ़ू शिवकुमार निवासी मुन्नी खेड़ा हसनगंज की बहन का गुरुवार रात देहांत हो गया। इसकी सूचना पाकर पन्नीलाल पत्नी अशोक कुमारी 49 वर्ष और पुत्र अनिल 25 वर्ष के साथ बाइक से साढ़ू के घर मुन्नीखेड़ा जा रहे थे। अभी वह जेआरओ पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे थे तभी एक तेज रफ्तार कर ने बाइक में टक्कर मार दी इससे अनिल तो उछल कर दूर गिरा जबकि पन्नीलाल और उसकी पत्नी अशोक कुमारी कार में फंस गए। भागने के चक्कर में चालक लगभग 100 मीटर तक दोनों को घसीटता चला गया।

कार समेत चालक फरार

हादसा देख राहगीरों ने अजगैन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों को हाईवे एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां अशोक कुमारी को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि कुछ देर बाद प्राथमिक उपचार के दौरान पन्नीलाल की भी मौत हो गई। अनिल का ट्रीटमेंट चल रहा है। डॉ। अमित ने बताया उसकी भी हालत गंभीर है। थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद सूचना मिली थी चालक कार लेकर भागने में सफल रहा है। उसकी तलाश की जा रही है।