- कैनाल रोड पर जमीन दिलाने का किया था सौदा

- राजपुर थाने में केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

<- कैनाल रोड पर जमीन दिलाने का किया था सौदा

- राजपुर थाने में केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

DEHRADUN :dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : हरिद्वार निवासी दंपति ने दून के व्यक्ति को जमीन बेचने के बहाने चालीस लाख रुपए हड़प लिए। जमीन का एडवांस देने के बाद खरीदने वाले को प्रॉपर्टी किसी ओर की होने का पता लगा तो उसने अपनी रकम वापस मांगी। इस पर आरोपी दंपति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली। पीडि़त ने इसके बाद राजपुर थाने में आरोपी दंपति के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

ख्0क्ख् का है मामला

कैनाल रोड पर एक प्रॉपर्टी खरीदने के लिए क्रॉस रोड निवासी गिरीश गोयल की मुलाकात देविपुरा हरिद्वार निवासी अश्वनी कुमार और उसकी पत्‍‌नी उर्मिला रानी से हुई। दोनों ने कैनाल रोड पर

गिरीश की देखी गई प्रॉपर्टी को अपना बताते हुए सात मई ख्0क्ख् को सेल एग्रीमेंट बनाया और ब्0 लाख भ्0 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद जब गिरीश ने रजिस्ट्री कराने को कहा तो आरोपी

दंपति उन्हें लगातार टालने लगे।

जान से मारने की धमकी दे डाली

इसके बाद प्रॉपर्टी में फर्जीवाड़े का शक होने पर गिरीश ने दस्तावेज खंगाले तो उक्त प्रॉपर्टी किसी और की निकली। इसका पता लगा तो गिरीश ने अपने पैसे वापस मांगे। कई महीने तक

दंपति पैसे देने की नई-नई तारीख देते रहे तो पीडि़त ने पैसे देने का दबाव बनाया। आरोप है कि इसके बाद दंपति ने गिरीश को जान से मारने की धमकी दे डाली। इसके बाद पीडि़त ने राजपुर

थाने में तहरीर दी। एसआईटी सेल की जांच में मामला सही पाए जाने पर हरिद्वार निवासी आरोपी दंपति के खिलाफ राजपुर थाने में केस दर्ज हो गया है।