ALLAHABAD: झूंसी स्थित रेलवे की बेशकीमती जमीन घोटाला मामले में क्राइम ब्रांच की टीम बुधवार को राजस्व अधिकारियों से पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि टीम ने रेलवे के अफसरों द्वारा दिए गए अभिलेखों की जांच शुरू कर दी है। मामले में कुछ दिनों पहले क्राइम ब्रांच ने विभिन्न विभागों नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया था। इसी के तहत एसपी क्राइम बृजेश मिश्र ने बताया कि पूछताछ के लिए तत्कालीन एडीएम प्रशासन, एसडीएम, मुख्य राजस्व अधिकारी, एडीए सचिव, सब रजिस्ट्रार व सीआरओ समेत अन्य अधिकारियों को बुलाया गया है। अब तक की विवेचना में कई अफसर संदिग्ध मिले हैं।

एसटीएफ ने नौ शराब तस्कर पकड़े

एसटीएफ ने फतेहपुर के खागा एरिया से नौ शराब तस्करों को रेक्टीफाइड स्प्रिट व अवैध शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक आरओ मशीन, पचास खाली ड्रम, सात हजार खाली शीशी, साठ हजार ढक्कन, व पन्द्रह हजार होलोग्राम सहित एक पिकअप गाड़ी भी बरामद की गई है। एएसपी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि जिन नौ अभियुक्तों को पकड़ा गया है उनमें प्रतापगढ़ का योगेश सिंह, टीनू, विजय सिंह, दीपक कुमार, सर्वजीत सिंह, कमासीदीन, राजू, जयन कुमार के अलावा खागा निवासी पियूष यादव शामिल हैं।