-टुकड़ों में आई भीड़ लौटने के लिए एक साथ निकलेगी

-दूसरे दिन भी दोपहर तक खाली गई मेला स्पेशल

ALLAHABAD: कुंभ मेला 2019 के रिहर्सल यानी माघ मेला 2018 में देश के कोने-कोने से आने वाले पैसेंजर्स को सकुशल उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने फूलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही स्पेशल ट्रेन चलाने का दावा किया है। रेलवे अधिकारियों के दावे के साथ की गई तैयारी कितनी सफल होगी, इसकी असली परीक्षा मंगलवार और बुधवार को होनी है। 14, 15 और 16 जनवरी यानी तीन दिन में टुकड़ों में आई भीड़ एक साथ वापस लौटने के लिए रवाना होगी।

नहीं है मेला स्पेशल की जानकारी

कानपुर, मुगलसराय, वाराणसी, मानिकपुर-सतना के साथ ही लखनऊ फैजाबाद से आने वाले स्नानार्थियों की सुविधा के लिए एनसीआर ने 14, पूर्वोत्तर रेलवे ने 10 और उत्तर रेलवे ने तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। लेकिन लगातार दूसरे दिन भी ट्रेन खाली ही गई। केवल 20 प्रतिशत सीट ही भर पाई थी। इलाहाबाद जंक्शन से रवाना होने वाली स्पेशल ट्रेनें सोमवार को दोपहर तक खाली ही गई। शाम को रवाना होने वाली ट्रेनों में कुछ भीड़ देखी गई। स्पेशल ट्रेनें जहां खाली रहीं, वहीं दूसरी ओर दिल्ली-हावड़ा के साथ ही मुंबई व लखनऊ रूट की मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में जबर्दस्त भीड़ रही। खचाखच भरी ट्रेनें इलाहाबाद पहुंची और खचाखच भर कर ही आगे के लिए रवाना हुई।

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

मकर संक्रांति के साथ ही मौनी अमावस्या पर आने वाली भीड़ और रवानगी की तैयारी को लेकर इलाहाबाद मंडल के डीआरएम संजय कुमार पंकज, एडीआरएम अनिल कुमार द्विवेदी ने इलाहाबाद जंक्शन का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

दोपहर से आधी रात तक रहेगा दबाव

इस बार मकर संक्रांति का मान दो दिन होने की वजह से 14 और 15 को पहुंची भीड़ 16 जनवरी को अमावस्या का स्नान करने के बाद वापस लौटना शुरू हो जाएगी। इसको लेकर रेलवे और रोडवेज ने विशेष तैयारी की है। घोषित स्पेशल ट्रेन के साथ ही अन्य स्पेशल ट्रेनें भी चलाने की तैयारी है।

कहां से कितने बजे चलेगी स्पेशल गाड़ी

इलाहाबाद जंक्शन से कानपुर के लिए ट्रेन

1. सुबह 6.30 बजे

2. सुबह 8.30 बजे

3. सुबह 10.30 बजे

4. दोपहर 3.30 बजे

5. शाम 6.30 बजे

-----

इलाहाबाद जंक्शन से मुगलसराय के लिए ट्रेन

1. सुबह 8.00 बजे

2. सुबह 11.00 बजे

3. दोपहर 3.00 बजे

4. शाम 5.00 बजे

5. शाम 6.30 बजे

-----

जंक्शन से मानिकपुर, सतना, कटरी के लिए ट्रेन

----

1. दोपहर 12.30 बजे

2. दोपहर 2.00 बजे

3. शाम 6.00 बजे

4. शाम 7.30 बजे

-----

इलाहाबाद सिटी से मंडुवाडीह के लिए ट्रेन

-----

1. सुबह 9.00 बजे

2. दोपहर 3.00 बजे

3. रात 10 बजे

प्रयाग जंक्शन से लखनऊ, फैजाबाद के लिए

-----

1. सुबह 10 बजे

2. दोपहर 1.00 बजे

3. शाम 4.00 बजे

4. शाम 6.00 बजे

5. रात 9.00 बजे

6. रात 11 बजे

स्टेशन एडमिनिस्ट्रेशन अलर्ट

2013 में कुंभ मेला के दौरान हुए हादसे से सबक लेते हुए रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने इस बार विशेष तैयारी की है। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लगातार घोषणा की जा रही है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे स्टेशन पर एफओबी की सीढि़यों पर न बैठें।

-अगर उन्हें कोई स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ है तो तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर में संपर्क करें।

- कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो जीआरपी-आरपीएफ को तत्काल सूचित करें।