कहां है यह Rabbit Island
जापान का यह Rabbit Island अपने आप में काफी खास है। वैसे यहां पर हजारों जानवर मिल जाएंगे लेकिन सबसे खास खरगोश को ही माना जाता है। इन खरगोशों से मिलने और नजदीक से देखने के लिए टूरिस्टों को लंबी लाइन लगानी पड़ती है। वैसे जापान ने Island के मायने काफी हद तक बदल दिए हैं। पहले जहां Island को मस्तीभरा और रोमांचक माना जाता था, वहीं इसमें आपको एक ऐसा टॉस्कि दिया जाता है जिसे आप ताउम्र याद रखना चाहेंगे। इसके अलावा अगर आप इन खरगोशों के बीच रहे तो आपको कपड़े जरूर बदलने पड़ सकते हैं।

rabbit island : यहां खरगोशों का चलता है राज,तो जरा बचके रहना
शरीर पर बैठ जाते हैं ये खरगोश
इस Rabbit Island की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, यहां आने वाले सभी टूरिस्ट खरगोशों को अपने शरीर पर बिठाते हैं यानी कि यहां आपको जमीन पर लेट जाना होता है और खरगोशों को झुंड आपके ऊपर बैठ जाता है। इसके बाद ये इधर-उधर घूमते रहते हैं। हालांकि इन्हें बुलाने के लिए आपको इन्हें कुछ दाना देते रहना होगा। इसके अलावा यह आपके शरीर पर यूरिन भी कर सकते हैं। ऐसे में कपड़ों का गंदा होना लाजिमी है।

rabbit island : यहां खरगोशों का चलता है राज,तो जरा बचके रहना
कुत्ते और बिल्िलयों पर बैन
वैसे यह जगह ऑफिशियली Okunoshima के नाम से जानी जाती है। जोकि हिरोशिमा के नजदीक स्िथत है। हालांकि 1930 से 1945 के दौरान यहां पर खरगोशों के साथ टेस्टिंग की जाती थी लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया। इसके अलावा यहां पर कुत्ते और बिल्लियों को लाना मना है। वैसे यह फैसला खरगोशों की सुरक्षा को लेकर किया गया है। दुनियाभर से तमाम टूरिस्ट इन खरगोशों को देखने आते हैं और इनकी खूबसूरत यादों को कैमरे में कैद करके ले जाते हैं।

Hindi News from Bizarre News Desk

Courtesy : www.dailymail.co.uk

Weird News inextlive from Odd News Desk