KANPUR: शहर में साइकिल ट्रैक बनाने के लिए सर्वे शुरू हो चुका है। यह जिम्मेदारी नीदरलैंड की कम्पनी रॉयल हैजकोलिन को मिली है। चार महीने में इस प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट केडीए को मिल जाने की संभावना है। वहीं केडीए में आज मेट्रो रेल के प्रजेंटेशन की तैयारियां चलती रही।

मेट्रो की रिपोर्ट का आज प्रजेंटेशन

वहीं दूसरी ओर मेट्रो रेल की इंसेप्शन रिपोर्ट का ट्यूजडे को राइट्स प्रजेंटेशन करेंगी। जिसमें मेट्रो के लिए प्रपोज्ड रूट्स, ये रूट कितना अंडरग्राउंड होगा और कितना एलीवेटेड होगा आदि जानकारी मिलने के आसार है। गौरतलब मेट्रो रेल के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी राइट्स को सौंपी गई है। इसके इम्प्लाई सर्वे में लगे हुए हैं। मेट्रो रेल नार्थ व साउथ सिटी दोनों में ही चलाने का डिसीजन पहले ही लिया जा चुका है।