तेज गति से आ रही थी अंतिम यात्रा वाहन की बस

घटना से नाराज परिजनों ने लगाया जाम, मुआवजे की मांग

Meerut। मेडिकल की तरफ से गढ़ गंगा जा रही अंतिम यात्रा बस ने बाइक सवार युवक को चपेट में लेकर कुचल दिया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने पांच लाख के मुआवजे की मांग को लेकर गढ़ रोड पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा।

जा रहे थे नर्सिग होम

शेरगढ़ी निवासी बबलू पुत्र मंगत सिंह किसी रिश्तेदार को देखने के लिए मेडिकल से आगे शिव शक्ति नगर के पास एक नर्सिग होम जा रहा था। इसी दौरान मेडिकल की तरफ से आ रही अंतिम यात्रा वाहन की बस ने बबलू को चपेट में लेकर कुचल दिया। इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बबलू की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पांच लाख रुपये के मुआवजे की मांग करने लगे।

जाम लगते ही मची खलबली -

गढ़ रोड पर जाम लगते ही पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई। आनन फानन में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। उन्होंने बबलू के परिजनों को पांच लाख का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। जिसके चलते जाम ख़ुलवाया। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा।

बस चालक को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों को मुआवजे का आश्वासन देकर जाम भी खुलवा दिया गया है।

राजेश कुमार, एसपी, देहात