देशी और हैंडमेड सजावटी सामानों की है जबर्दस्त डिमांड

इलेक्ट्रिक शो पीस भी किए जा रहे हैं काफी पसंद

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: मां लक्ष्मी को कमल का फूल प्रिय है। इसलिए त्योहार पर घर के द्वार की सजावट में कमल का फूल जरूर शामिल करना चाहिए। मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए मुख्य गेट पर खूबसूरत बंदनवार के साथ ही तोरण लगाने की परंपरा है। इस दीपावली पर बंदनवार, तोरण के साथ ही हैंडमेड और देशी सजावटी सामानों की जबर्दस्त डिमांड है। वहीं चाइनीज झालरों के दाम में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 20 से 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सज गई हैं दुकानें

धनतेरस और दीपावली को लेकर सजावटी सामानों का मार्केट गरम है। चौक, कटरा, कर्नलगंज, सिविल लाइंस, मुट्ठीगंज, बहादुरगंज एरिया में घर और दुकानों को सजाने के लिए मार्केट में आई लेजर, कंदेल, झूमर और पाइप लाइट को मोडिफाई कर बेचा जा रहा है।

क्या है बाजार में खास

- पाइप लाइट झालर इस बार बाजार में नई है, जो वॉटर प्रूफ है। 40 से 50 मीटर के बंडल में अवेलेबल है।

- फूलों और मोतियों के लटकन के साथ तोरण और बंदनवार कमरे की सजावट के लिए खरीदे जा रहे हैं।

- फ्लावर पॉट, वंदनवार, मोती के तोरण, रंगोली, चरण स्टीकर, गणेश-लक्ष्मी के कपड़े भी आकर्षक डिजाइनों में बाजार में उपलब्ध हैं।

कई रेंज में उपलब्ध हैं बंदनवार

- दुकानों पर सजावटी आइटमों की लंबी रेंज है। इसमें मोती, फूल, क्रिस्टल के वंदनवार 100 से 500 रुपये में उपलब्ध हैं।

- पानी में तैरने वाले मोम के दीपक 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक मिल रहे हैं।

- इलेक्ट्रॉनिक कैंडिल सैट 150 से लेकर 500 रुपये तक में और फूलों की लड़ी 50 से 200 रुपये तक में उपलब्ध हैं।