RANCHI: रिम्स के ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट में बनारस के डॉक्टर मरीजों का इलाज करेंगे। एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बॉडी से रिम्स में लगी लीनियर एक्सीलरेटर मशीन को संचालन के लिए लाइसेंस मिल जाने के बाद इसे चालू करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रिम्स डायरेक्टर डॉ तुलसी महतो ने बताया कि रिम्स में कैंसर की सर्जरी पहले से हो रही थी, कीमोथेरेपी भी हो रही है और अब रेडियोथेरेपी होने से रिम्स कंप्लीट पैकेज दे सकेगा। गौरतलब है कि रिम्स का ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट अभी एक एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अनूप कुमार और दो टेक्नीशियन्स के भरोसे चल रहा है। यहां एक प्रोफेसर, एक असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर की जरूरत है। बनारस के प्रोफेसर शाही ने रिम्स ज्वॉइन करने के लिए सहमति दे दी है।