07

श्रद्धालु सतना के खिरिया थाना क्षेत्र स्थित अमरपाटन गांव से आए थे संगम

02

श्रद्धालुओं की हादसे के बाद मौके पर ही हो गई थी मौत

02

लोगों ने इजाज के दौरान एसआरएन हॉस्पिटल में तोड़ दिया दम

01

व्यक्ति की हालत गंभीर चल रहा है इलाज, चालक सहित बाल-बाल बचे दो लोग

-संगम स्नान के बाद मध्य प्रदेश के सतना जिला स्थित घर लौट रहे थे सफारी सवार

-कौंधियारा थाना क्षेत्र स्थित सड़वा गांव के पास हुआ हादसा

ALLAHABAD: कौंधियारा थाना क्षेत्र स्थित सड़वा गांव के पास रविवार सुबह 11 बजे हुए हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। यह सभी यहां संगम स्नान के बाद सफारी से मध्य प्रदेश स्थित अपने घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में सफारी चालक को झपकी आ गई और वह नियंत्रण खो बैठा। इससे सफारी सड़क किनारे स्थित महाविद्यालय की दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दो की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में चालक समेत दो लोग बाल-बाल बच गए।

एक ही गांव के थे सभी

खिरिया थाना एरिया के अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश निवासी अभय मिश्र (40) पुत्र छोटे लाल अपनी टाटा सफारी से गांव के ही सचिन मिश्र (35) पुत्र उपेंद्र, देवेंद्र द्विवेदी (40) पुत्र बनवारी लाल, आनंद पांडेय (38) पुत्र राम सिपाही, भारत तिवारी (45) पुत्र अंबिका, बिहारी लाल मिश्र (58) पुत्र स्वामीदीन एवं देवराज मिश्र (38) पुत्र रामभवन के साथ शनिवार की रात इलाहाबाद संगम स्नान करने आया था। सुबह स्नान के बाद सभी सफारी से वापस घर लौट रहे थे। सफारी को अभय मिश्र ही ड्राइव कर रहा था। कौंधियारा थाना क्षेत्र के इलाहाबाद- रीवां राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे सड़वा गांव के पास अभय झपकी आ गई।

मच गई चीख-पुकार

झपकी आते ही वह सफारी की स्टेयरिंग से नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित सफारी हाईवे पर कई बार पलटते हुए सड़क किनारे स्थित डॉ। सविता अग्रवाल महाविद्यालय की चहारदीवारी से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सफारी सवार तीन लोग उछलकर करीब 20 मीटर दूर खेत में जा गिरे। हादसा होते ही श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। आवाज सुन आसपास मौजूद व गांव के लोग दौड़ पड़े। सूचना पुलिस को देते हुए लोग राहत कार्य में जुट गए। पुलिस मौके पर पहुंचती उसके पहले ही देवराज मिश्र व बिहारी लाल मिश्र की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि गंभीर रूप से घायल सचिन मिश्र, आनंद पांडेय व भारत तिवारी दर्द से तड़प रहे थे। थोड़ी ही देर में घटना स्थल पर चौकी इंचार्ज अमित कुमार राय भी पहुंच गए। उन्होंने घायलों को जसरा सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख सीएचसी के डॉक्टरों ने घायलों को एसआरएन हॉस्पिटल रेफर कर दिया। एसआरएन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान भारत तिवारी व आनंद पांडेय ने भी दम तोड़ दिया। जबकि सचिन मिश्र की हालत नाजुक बताई गई।