मई में खुलेंगे कपाट

मई में भगवान बद्रीविशाल के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खुल जाएंगे। तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी लाखों की तादाद में श्रद्धालु देश-दुनिया से भगवान बद्री के दर्शनों के लिए पहुंचेंगे। आपसी भाई चारा और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस साल से भगवान बद्री विशाल की यात्रा की मेजबानी करने का मौका दूसरे प्रदेशों को दिया जा रहा है। दरअसल, ब्रदी-केदार मंदिर समिति ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में निर्णय लिया है कि भगवान बद्रीविशाल के कपाट खुलने के मौके पर आगामी 27 सालों तक हर राज्य को मेजबानी करने का मौका मिलेगा। इसी के तहत शुरुआत उत्तर प्रदेश से हो रही है।

यूपी ने जताई सहमति

बद्री-केदार टेंपल कमेटी ने इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार से स्वीकृति भी ले ली है.  बकायदा ट्यूजडे को बद्री-केदार मंदिर समिति की तरफ से यूपी के सीएम को भी औपचारिक निमंत्रण भेज दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से बताया गया है कि प्रदेश का शुभंकर च्कुंभ अमृत कलशज् होगा। इलाहाबाद कुंभ की वैश्विक आस्था को देखते हुए इसे ही शुभंकर के रूप में सलेक्ट किया गया है।

 

दून में मिलेंगे दोनों सीएम

मंदिर समिति के अनुसार बद्रीविशाल के कपाट खुलने से पहले यूपी के चीफ मिनिस्टर, उत्तराखंड सीएम, टेंपल कमेटी व प्रनिनिधियों की राजधानी में भेंट होगी। जिसमें यूपी की तरफ से भगवान बद्रीविशाल को सुपुर्द किए जाने वाला शुभंकर भेंट किया जाएगा। इसके बाद जैसे ही ब्रदीनाथ के कपाट खुलेंगे, वैसे ही पड़ोसी राज्य के शुभंकर को बद्रीनाथ में रख दिया जाएगा, जो यात्राभर वहीं विराजमान रहेगा। हालांकि ब्रदीनाथ के कपाट खुलने के मौके पर इस दौरान या तो खुद यूपी के सीएम बद्रीनाथ पहुंचेंगे या फिर वे अपने प्रतिनिधि को भेजेंगे इस पर निर्णय अभी नहीं हुआ है।

27 सालों तक होगी मेजबानी

मेजबानी की शुरुआत आगामी २७ सालों तक जारी रहेगी। हर साल टेंपल कमेटी देश के सभी राज्यों को मेजबानी करने का मौका देगी। टेंपल कमेटी के मुताबिक इसमें किसी भी राज्य को किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त व्यय भार नहीं पड़ेगा, बल्कि दोनों राज्यों के बीच धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ, आपसी सामंजस्य, आस्था और आध्यात्म को बढऩे का इसमें मौका मिलेगा। टेंपल कमेटी की सीईओ बीडी सिंह के अनुसार इसी प्रकार से हर साल हर राज्य को अपने शुभंकर के साथ भगवान बद्रीविशाल में आने का न्योता भी मिल सकेगा।