एसएसपी से मिले विजय के परिजनों ने झूंसी एसओ पर लगाए गंभीर आरोप

जार्जटाउन इंस्पेक्टर से जांच कराने की मांग, एसएसपी ने दिया आश्वासन

ALLAHABAD: झूंसी के न्याय नगर स्थित दुर्गा पूजा पार्क में छह सितंबर को हुई घटना ने शनिवार को यू टर्न ले लिया है। विजय यादव के परिजनों की मांग पर एसएसपी ने उन्हें केस की जांच झूंसी से हटाकर जार्जटाउन इंस्पेक्टर को सौंपने का आश्वासन दिया है। परिजनों का आरोप है कि विजय की शूटरों द्वारा हत्या कराई गई है। सुपारी वंशिका के मामा ने दी है। भाई की मौत के सदमे से घिरे मोहन व सोहन यादव ने एसएसपी से निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की। दोनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे लोगों ने घटना को लेकर कई सवाल भी किए।

खुद ही चुने जार्जटाउन

शनिवार को मृतक विजय के भाई मोहन व सोहन यादव पूर्व प्रधान बलिकरन यादव सहित करीब दर्जन भर लोगों के साथ एसएसपी नितिन तिवारी के दफ्तर पहुंचे। इन लोगों ने एसएसपी को बताया कि विजय ने सुसाइड नहीं किया। उसकी हत्या कराई गई है। हत्या के लिए सुपारी वंशिका के परिजनों ने ही दी है। इसमें वंशिका की मां की मिलीभगत है। उनका कहना था कि झूंसी इंस्पेक्टर दबाव में काम कर रहे हैं। उनसे निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं है। जांच किसी और से कराई जाय। एसएसपी के पूछने पर लोगों ने जांच के लिए जार्जटाउन इंस्पेक्टर को चुना।

बाक्स

क्या था पूरा मामला

न्याय नगर दुर्गा पूजा पार्क में छह सितंबर को लगी थी वंशिका सोनी व विजय उर्फ बृजेश को गोली

घटना के वक्त वंशिका की मां मौके पर ही थी।

वंशिका की मां उर्मिला सोनी ने बताया था कि विजय ने वंशिका की हत्या कर खुद को गोली मार ली

मांगी पीएम रिपोर्ट व रिपोर्ट की कॉपी

मृतक विजय यादव के भाई मोहन व सोहन ने एसएसपी को बताया कि झूंसी इंस्पेक्टर उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एफआईआर की कॉपी नहीं दे रहे हैं। सोहन ने एसएसपी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर विजय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एफआईआर की कॉपी की मांग की है। एसएसपी ने कहा है कि जल्द ही पीएम रिपोर्ट व एफआईआर कॉपी उन्हें उपलब्ध करा दी जाएगी।

पुलिस के थे ये सवाल

विजय-वंशिका ने कोर्ट मैरिज की थी। इससे विजय खफा था

दुर्गा पूजा पार्क में वंशिका को देखते ही उसने गोली मार दी

वंशिका की मौत हुई तो उसने खुद को भी उड़ा लिया

विजय के बैग से कारतूस के खोखे कैसे पहुंचे

क्या कह रहे हैं विजय के परिजन

कोर्ट मैरिज तो दोनों की सहमति से हुई होगी

वंशिका की शादी कहीं और तय होने पर विजय उसे गोली क्यों मारेगा

सहमति से रिश्ता था तो वे घर छोड़कर कहीं भाग भी सकते थे

वंशिका से फोन कराकर साजिशन विजय को पार्क में बुलाकर दोनो की हत्या कर दी गयी