त्योहार आते ही नगर निगम में पैसे को लेकर मची हाय तौबा

ठेकेदारों ने रोका काम, सामने हैं दधिकांदो, दशहरा जैसे आयोजन

ALLAHABAD: त्यौहार आया नहीं कि नगर निगम में पैसे को लेकर हाय तौबा मचनी शुरू हो जाती है। नगर निगम कर्मियों के लिए आन्दोलन के स्वर बुलंद करने के लिए इससे बेहतर मौका शायद ही कोई और हो। अबकी बार इसकी पहल नगर निगम के ठेकेदारों ने कर दी है, जिनके पक्ष में मेयर अभिलाषा गुप्ता भी खड़ी नजर आ रही हैं। नगर निगम ठेकेदार संघ द्वारा बकाए भुगतान की मांग को लेकर नगर निगम परिसर में एक बैठक आहुत की गई। जिसकी अध्यक्षता राजेश कुमार सोनकर ने की। बैठक के बाद महापौर एवं नगर आयुक्त को ज्ञापन भी दिया गया। ज्ञापन में ठेकेदारों ने कहा है कि उन्हें लम्बे समय से भुगतान नहीं किया गया है।

मेयर की भी अभिलाषा, भुगतान हो

इसके चलते वे अब कोई काम नहीं करेंगे और आने वाली सभी निविदाओं का भी बहिष्कार करेंगे। 29 अगस्त से संघ द्वारा प्रतिदिन धरना प्रदर्शन की घोषणा की गई है। ज्ञापन देने वालों में मो। अफाक, मसुरियादीन, डब्बू, हनीफ खां, विवेक, विरेन्द्र, मुस्ताक अहमद आदि शामिल हैं। उधर, ठेकेदारों का पत्र मिलने के बाद मेयर ने भी आननफानन में बरसों पुराने भुगतान को लेकर पूरी दरियादिली दिखलाई है। अभिलाषा गुप्ता ने कमिश्नर को भेजी गई पाती में लिखा है कि राज्य वित्त आयोग से कटौती हो जाने के कारण आर्थिक संकट पैदा हो गया है। जिसके चलते विकास कार्य अवरुद्ध है। उन्होंने कमिश्नर को भविष्य का आईना दिखाते हुए कहा है कि दधिकांदो, दशहरा एवं दुर्गापूजा जैसे त्यौहार होने हैं। वर्तमान में आई बाढ़ से सड़कें और नालियां भी क्षतिग्रस्त हैं। ऐसे में पर्व से पहले आवश्यक कार्य का जारी रहना जरुरी है। उन्होंने ठेकेदारों के हक में भुगतान के लिए कमिश्नर से करुण पुकार लगाई है।