-पांच ब्लॉकों में होगा चुनाव, 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती

-आठ लाख से अधिक मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों का भाग्य

ALLAHABAD: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजने वाला है। शुक्रवार को पहले चरण के पांच ब्लॉकों का मतदान होना है। लाखों मतदाता की संख्या में मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। पुलिस और प्रशासन ने शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम संजय कुमार ने बताया कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ाई से निपटा जाएगा। प्रत्येक ब्लॉक में सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट्स की तैनाती कर दी गई है।

हर ब्लॉक में कड़ी टक्कर

पहले चरण में मेजा, उरुवा, कोरांव, मांडा और करछना के लिए कल मतदान होना है। इनमें क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों की संख्या कुल मिलाकर तीन हजार से अधिक है। चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए 2915 और जिला पंचायत के लिए 440 प्रत्याशी मैदान में आमने-सामने होंगे। पहले चरण का मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा।

ब्लॉक जिला पंचायत वार्ड कुल प्रत्याशी क्षेत्र पंचायत वार्ड कुल प्रत्याशी

मेजा 4 75 99 488

उरुवा 4 85 102 550

कोरांव 6 124 158 848

मांडा 4 65 90 530

करछना 5 91 118 499

आठ लाख से अधिक मतदाता

प्रथम चरण के चुनाव में आठ लाख से अधिक मतदाता दावेदारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सर्वाधिक मतदाता कोरांव ब्लाक में हैं। बता दें कि मेजा में 140191, उरुवा में 159186, कोरांव में 215476, मांडा में 142671 और करछना में 162948 मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज है। इस तरह से कुल मतदाताओं की संख्या 820472 है। जिला प्रशासन ने प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन या मतदान केंद्र तक वाहन से लाने-ले जाने पर पूरी तरह से रोक लगाई है।

महिलाओं की तैनाती नहीं

चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप पंचायत चुनाव में लगाए जाने वाले कर्मियों में महिलाओं को शामिल नहीं किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में कुल 4248 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन अधिकारी व तीन मतदान कार्मिक मौजूद रहेंगे, जिनकी रवानगी गुरुवार को तयस्थल से होनी है। मतदान केंद्रों पर दो बैलेट बॉक्स रखा जाएगा। इनमें सदस्य क्षेत्र पंचायत का नीले रंग और जिला पंचायत सदस्य के बॉक्स पर गुलाबी रंग का लेबल लगा होगा।

पहले चरण की मतणगना

मेजा- लक्ष्मी नारायण इंटर कॉलेज मेजा

कोरांव- गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज कोरांव

मांडा- राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज सुरवादलापुर मांडा

करछना- श्रृंगी ऋषि इंटर कॉलेज घटवा करछना

उरुवा- लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कॉलेज सिरसा