-कल नहीं आएगी राप्तीसागर सागर एक्सप्रेस, त्रिवेंद्रम से चलने वाली ट्रेन हुई कैंसिल

-इसके अलावा प्री-नॉन इंटर लॉकिंग और इंटर लॉकिंग की वजह से कैंसिल रहेगी सवारी गाडि़यां

-शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट भी होंगी गाडि़यां

GORAKHPUR: केरल में आई बाढ़ का असर अब धीरे-धीरे ट्रेंनों पर भी दिखने लगा है। मुसीबत बढ़ जाने से त्रिवेंद्रम से चलने वाली त्रिवेंद्रम-गोरखपुर राप्ती सागर एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। इसकी वजह से 21 को गोरखपुर पहुंचने वाली यह गाड़ी अब नहीं आएगी। पीआरओ सीपी चौहान ने बताया कि 20 अगस्त को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस 3 घंटे रेग्युलेट कर चलाई जाएगी। इतना ही नहीं ईसीआर के नरकटियागंज जंक्शन पर 20 से 25 अगस्त तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और इंटरलॉकिंग वर्क की वजह से कई ट्रेंस निरस्त कर दी गई हैं, जबकि कुछ को रूट डायवर्ट कर चलाया जाएगा। साथ ही रेलवे ने कुछ पैसेंजर्स को शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट भी करने का फैसला लिया गया है।

चार जोड़ी पैसेंजर निरस्त

इंटरलॉकिंग की वजह से रेलवे ने इस रूट की चार जोड़ी पैसेंजर गाडि़यों को निरस्त कर दिया है। पीआरओ सीपी चौहान ने बताया कि एक जोड़ी ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट और एक जोड़ी शॉर्ट ओरिजिनेट कर चलाई जाएगी। वहीं, तीन जोड़ी गाडि़यों के रूट डायवर्ट कर चलाने का फैसला भी लिया गया है।

यह पैसेंजर्स रहेंगी निरस्त

-19 से 25 अगस्त तक गोरखपुर से चलने वाली 55030 गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर।

-20 से 26 अगस्त तक नरकटियागंज से चलने वाली 55041 नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर।

-20 से 25 अगस्त तक गोरखपुर से चलने वाली 55074 गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर।

-20 से 25 अगस्त तक नरकटियागंज से चलने वाली 55073 नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर।

-20 से 25 अगस्त तक गोरखपुर से चलने वाली 55082 गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर।

-20 से 25 अगस्त तक नरकटियागंज से चलने वाली 55081 नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर।

-20 से 25 अगस्त तक गोरखपुर से चलने वाली 55072 गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर।

-20 से 25 अगस्त तक नरकटियागंज से चलने वाली 55071 नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर।

शॉर्ट टर्मिनेट -

- 20 से 25 अगस्त तक गोरखपुर से चलने वाली 55042 गोरखपुर-बेतिया पैसेंजर हरिनगर तक जाएगी।

- 20 से 25 अगस्त तक गोरखपुर से चलने वाली 55080 गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर हरिनगर तक जाएगी।

शॉर्ट ओरिजिनेशन-

- 20 से 25 अगस्त तक बेतिया से चलने वाली 55079 बेतिया-गोरखपुर पैसेंजर हरिनगर से चलाई जाएगी।

- 20 से 25 अगस्त तक नरकटियागंज से चलने वाली 55029 नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर हरिनगर से चलाई जाएगी।

रूट डायवर्जन -

- 20 व 23 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली 19039 बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-पनियहवा-मुजफ्फरपुर के बजाय गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

- 21 व 23 अगस्त को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 19040 मुजफ्फरपुर- बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर के बजाय मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

- 24 अगस्त को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर के बजाय मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

- 22 अगस्त को आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली 12212 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-पनियहवा-मुजफ्फरपुर के बजाय गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

- 19 से 24 अगस्त तक अमृतसर से चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-पनियहवा-मुजफ्फरपुर के बजाय गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

- 20 से 25 अगस्त तक दरभंगा से चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर के बजाय मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।