शनिवार शाम चार बजे गुल हुई बिजली सोमवार 12 बजे हुई सुचारू

क्षेत्रवासियों ने किया हंगामा

फलावदा : दो दिन से कस्बे व क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप होने से गुस्साए क्षेत्रवासियों ने सोमवार सुबह बिजलीघर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने चेयरपर्सन पुत्र के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। वहां पहुंचे सपा नेता अतुल प्रधान ने अधिकारियों से वार्ता कर आपूíत चालू कराई।

थाने के बगल खतौली रोड स्थित बिजलीघर दो दिन से विद्युत आपूर्ति नहीं होने से क्षेत्रवासियों ने खासा हंगामा किया। क्षेत्रवासियों ने विद्युत आपूर्ति सुचारू कराने और बिजलघर की जमीन पर नगर पंचायत चेयरपर्सन पुत्र ईशा के कब्जा करने का विरोध जताते हुए नारेबाजी की। हंगामा बढ़ता देख पुलिस पहुंची, और शांत करने का प्रयास किया। हंगामा होने की सूचना पर सपाई भी पहुंच गए। हंगामा बढ़ता गया। इसके बाद तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह, ऊर्जा निगम एक्सईएन विजय पाल सिंह और एसडीओ हस्तिनापुर काली चरण को साथ लेकर पहुंचे। मगर लोगों का सामना करने की जहमत नहीं उठाई। इसके एक घंटे बाद सपा नेता अतुल प्रधान पहुंचे और अधिकारियों से वार्ता की। उन्होंने अधिकारियों को साथ लेकर खुद ही सप्लाई चालू कर दी। इसके बाद लोग शांत होकर लौट गए। सपा नेता रिहानुददीन, जिला उपाध्यक्ष अनुज सैनी, दीप चंद सैनी के अलावा बोबी, मांगे प्रधान, प्रवीन, रियासत अली, औंकार, दिनेश, रमेश, फेरु समेत सैेकड़ों लोग मौजूद रहे।

इन्होंने कहा

चेयरपर्सन आयशा खातून ने दावा किया कि अभिलेखों में बंजर जमीन नगर पंचायत की है। बिजलीघर को जमीन दी गई थी, मगर जिस जमीन पर कब्जा लिया है वह आज भी नगर पंचायत की है.-बातनौर मार्ग पर फाल्ट था जिसे ढूंढने में समय लगा। रविवार रात 3 बजे ठीक कर सुबह दस बजे आपूíत चालू कर दी गई थी।

कालीचरण, एसडीओ, ऊर्जा निगम

-जेई की तहरीर आई है। अवलोकन करने के बाद कोई केस नही बनता। तहरीर में केवल भुमि पर कब्जे का प्रयास है।

वसीम खां, एसओ फलावदा।

तहसीलदार ने हटवाया बोर्ड

सोमवार को पहुंचे तहसीलदार ने सबसे पहले जमीन पर लगा नगर पंचायत का बोर्ड हटवाया। तहसीलदार महेंद्र बहादुर ने बताया कि कागजों में उक्त जमीन बंजर है, लेकिन मौके पर बिजलीघर की है।