GORAKHPUR: दक्षिणांचल में लूटेरों का खौफ सिर चढ़कर बोल रहा है। बेखौफ लूटेरे आए दिन लूट की वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे। एक बार फिर दो बाइक सवार छह बदमाशों ने गोला के मन्नीपुर गांव मोड़ के पास पेट्रोलपंप के मैनेजर और मुनीम से 16 लाख रुपए लूटने की कोशिश की। बदमाशों से पेट्रोलपंप कर्मचारी भिड़ गए और चालाकी से रुपयों से भरा बैग एक बाउंड्रीवाल में फेंक दिया। इतना ही नहीं दिन दहाड़े इस वारदात को अंजाम दे रहे बेखौफ बदमाशों ने तमंचे से फायर कर मैनेजर को दौड़ाया, लेकिन तब तक लोग एकत्र हो गए और बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए। सूचना पाते ही एसएसपी शलभ माथुर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उसके बाद जिले भर में नाकाबंदी कर जांच की गई। हालांकि पुलिस की पकड़ में बदमाश नहीं आए।

बैंक बंद होने से इक्कठा हो गया था कैश

गोला-बड़हलगंज मार्ग के भीटी गांव मे राजेश सिंह का पेट्रोलपंप है। दो दिन बैक बंद होने की वजह से मैनेजर मधुसूदन पांडेय और मुनीम शमभीर सिंह बिक्री के 16 लाख दस हजार रुपए लेकर बाइक से बेवरी चौराहे पर स्थित एसबीआई में जमा करने जा रहे थे। वह मन्नीपुर गांव के मोड़ के पास पहुंचे थे कि दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने धक्का देकर गिरा दिया और बैग लूटने की कोशिश की। बदमाशों से दोनों कर्मचारियों ने हाथापाई कर ली। इसी बीच मैनेजर ने बैग एक बाउंड्रीवाल में फेंक दिया। बदमाशों ने फायरिंग भी की। संयोग अच्छा था कि गोली किसी को नहीं लगी। इसके बाद बदमाश असलहा लहराते फरार हो गए। सूचना पाते ही एसएसपी शलभ माथुर, एसपी साउथ ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। वहीं, लूट की सूचना पर आईजी नीलाब्जा चौधरी भी पूरी तरह सक्रिय हो गए।