- गंगा बैराज किनारे 75 करोड़ से बन रहे पार्क को सितम्बर में चालू करने की तैयारी

- पार्क में दुर्लभ प्रजाति की मछलियों के लिए डॉल्फिन भी अठखेलियां करती आएंरी नजर

KANPUR: गंगा बैराज के पास बनाए जा रहे लोहिया बॉटेनिकल पार्क में डॉल्फिन भी अठखेलियां करती नजर आएंगी। केडीए बॉटेनिकल पार्क में व‌र्ल्ड वाइल्ड लाइफ फेडरेशन को जगह भी देगा। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ पार्क में अपना इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करेगा। जिसमें टर्टल, फिश सहित अन्य एक्वेटिक एनीमल्स नजर आएंगे। सितंबर में बॉटेनिकल पार्क चालू किए जाने की केडीए तैयारी में जुटा हुआ है।

करीब 7भ् करोड़ से केडीए गंगा बैराज के पास म्0 एकड़ में लोहिया बॉटेनिकल पार्क डेवलप करा रहा है। इसमें कृत्रिम झील, वेटलैंड गार्डेन, फ्लेम ऑफ लाइफ आदि होगा। केडीए वीसी के.विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया कि बॉटेनिकल पार्क डब्ल्यूडब्ल्यूएफ को जगह दी जाएगी। डॉल्फिन, टर्टल, फिश आदि के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ही डेवलप करेगा। इसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के राजीव चौहान तैयार हो गए हैं। उधर रायपुरवा में क् करोड़ से बन रहे वेटनेरी हॉस्पिटल में केडीए ब्भ्.99 लाख रूपए और खर्च करेगा। इससे ख् आईसीयू व ओपीडी भी बनाई जाएगी।

-------------

प्रोजेक्ट - लोहिया बॉटेनिकल पार्क

प्रोजेक्ट कास्ट- 7भ् करोड़

टोटल एरिया- म्0 एकड़

खूबियां- वेटलैंड गार्डेन, वॉटर म्यूजियम, रिटेंड वॉटर लेक, एम्पीथिएटर, फ्लेम ऑफ लाइफ, वॉटर शो, वॉटर बॉडी एंड प्लाजा