एसआरएन पहुंचे आईजी व एसएसपी ने दिव्या के परिजनों से की मुलाकात

लोकसेवा आयोग चौराहे के पास बदमाशों ने मारी थी गोली

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सिविल लाइंस स्थित लोकसेवा आयोग के समीप रीयल स्टेट कम्पनी में काम करने वाली दिव्या शर्मा के पैर में गोली मारने वाले हमलावरों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। सोमवार दोपहर में आईजी मोहित अग्रवाल व एसएसपी नितिन तिवारी ने एसआरएन पहुंचकर दिव्या के परिजनों से मुलाकात की।

शादी कर दी थी कैंसिल

नैनी क्षेत्र के सनी चौराहे के पास रहने वाले बनवारी लाल शर्मा की बेटी दिव्या सिविल लाइंस स्थित एक रीयल स्टेट कम्पनी में काम करती है। वह रोज की तरह सहेली अनुपमा के साथ घर जाने के लिए स्कूटी से निकली थी। तभी पीछे से आए एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने दिव्या के पैर में गोली मार दी। आईजी व एसएसपी को दिव्या की सहेली अनुपमा ने बताया कि बाइक सवार युवकों में से एक ने गोली मारने से पहले दिव्या को गंदी गाली दी थी। परिजनों ने बताया है कि दिव्या के लिए रिश्ते की बात चल रहा थी लेकिन रिश्ता अच्छा न होने के कारण कैंसिल कर दिया था। एसएसपी नितिन तिवारी का कहना है कि हमलावर युवकों के बारे में पता लगाया जा रहा है। कुछ जानकारियां मिली हैं। उस आधार पुलिस काम कर रही है।