खामोश से पड़े थे डेस्टिनेशंस
16-17 जून को प्रदेश में आई त्रासदी के कारण न केवल प्रदेश में जानमाल का नुकसान हुआ, बल्कि स्टेट के बैक बोन कहे जाने वाले टूरिज्म सेक्टर को भी जबरदस्त नुकसान हुआ। चारधाम यात्रा मार्ग के अलावा टूरिस्ट डेस्टिनेशंस तक पहुंचने वाली सड़कें भी पूरी तरह बाधित हुई। चारधाम यात्रा पूरी तरीके से ठप रही। मसूरी, धनौल्टी, लैंसडौन, रानीखेत, अल्मोड़ा, नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों से भी पीक सीजन में टूरिस्ट आपदा की डर के कारण नदारद रहे। बदले में खुद सरकार को मीडिया व एडवरटाइजमेंट के जरिए टूरिस्ट डेस्टिनेशंस सेफ होने का प्रचार किया गया, लेकिन फिर भी टूरिस्ट नहीं पहुंचे।

क्रिसमस व न्यू इयर के लिए बुकिंग शुरू
जब आपदाग्रस्त इलाकों में निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं, तो उत्तराखंड पहुंचने वाले टूरिस्ट में भी विश्वास जागने लगा है। टूरिस्ट धीरे-धीरे उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में पहले की तर्ज पर आना चाह रहे हैं। 25 दिसंबर क्रिसमस व  31 दिसंबर न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। गढ़वाल मंडल विकास निगम के मुताबिक कुछ दिनों तक जहां कहने मात्र तक के लिए बुकिंग न के बराबर थी जो अब शुरू हो गई है। हालांकि अभी 25  क्रिसमस व न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए महीने भर का वक्त बाकी है, लेकिन बुकिंग शुरू हो गई है। जीएमवीएन के ऋषिकेश यात्रा ऑफिस अनिल शर्मा व राजपुर रोड मुख्यालय टीआरएच रिजर्वेशन मैनेजर बीएम बहुगुणा के अनुसार आपदा से सुनसान पड़ी टीआरएच की बुकिंग अब होना शुरू हो रही है। दिसंबर लास्ट वीक बेहतर रहने की उम्मीद है।

राफ्टिंग में एडवांस बुकिंग जारी
आपदा के कारण टूरिस्ट व एडवेंचर स्पोट्र्स में सुन पड़ गए स्टेट में अब सबसे ज्यादा रौनक राफ्टिंग में दिख रही है। जीएमवीएन द्वारा संचालित किए जा रहे रीवर राफ्टिंग में वीकेंड पर एडवांस बुकिंग चल रही है। एवरेज रोजाना 30-40 पर्यटक रीवर राफ्टिंग के लिए पहुंच रहे हैं, हालांकि रीवर राफ्टिंग में करीब 140 कंपनीज काम कर रही हैं, लेकिन जीएमवीएन के अनुसार वह राफ्टिंग में सस्ता व आरामदायक पैकेज दे रहे हैं।
::जीएमवीएन राफ्टिंग पैकेज:::
-कोडियाला से मरीन ड्राइव।
-मरीन ड्राइव से शिवपुरी।
-शिवपुरी से ऋषिकेश तक।
-कुल लंबाई करीब 26 किमी।
-रेट 1430 रुपए पैकेज।
-पैकेज में तीन टाइम खाना, रात का कैंप व राफ्टिंग शामिल।

सबसे ज्यादा मुंबई के राफ्टर
जीएमवीएन रीवर राफ्टिंग के मैनेजर वाई एस पुंडीर के अनुसार राफ्टिंग के लिए पहुंचने वालों में सबसे ज्यादा मुंबई के शामिल हैं। इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा, गुडग़ांव, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ के भी शामिल हैं। हालांकि वे मान रहे हैं कि ठंड बढऩे से थोड़ा पर्यटकों की आमद में फर्क पड़ा है। 15 जनवरी के बाद राफ्टिंग में रफ्तार आएगी। राफ्ंिटग 15 जून तक संचालित होगी।

स्कीईंग कोर्स जनवरी फस्र्ट वीक में
दूसरी तरफ औली स्कीईंग के लिए भी तैयारी शुरू हो गई है। दरअसल, जीएमवीएन हर साल औली में पर्यटकों को अट्रैक्ट करने के लिए सर्टिफिकेट कोर्स संचालित करती है। जिसमें कई टूरिस्ट आइस स्कीईंग के लिए औली पहुंचने हैं। इस बार भी जनवरी फस्र्ट वीक में 7 डेज व 14 डेज के नॉन-सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट कोर्स कंडक्ट किए जाने प्रस्तावित हैं, जिनके लिए भी ऑन लाइन बुकिंग शुरू हो गई है।

31 सेलिब्रेशन को फेवरेट डेस्टिनेशंस
क्रिसमस व न्यू सेलिब्रेशन के लिए गढ़वाल के कुछ डेस्टिनेशंस मोस्ट फेवरेट रहते हैं, जिसमें मसूरी, धनौल्टी, लैंसडाउन, औली व धनौल्टी सबसे आगे रहे हैं। शुरू हो चुकी बुकिंग को देखते हुए इस बार भी इन प्लेसेज पर फुल रहने की उम्मीद है।