पारुल चौधरी

पारुल चौधरी 2000मी स्टीपल चेज की शानदार एथलीट रही हैं। पारुल ने अपने बलबूते अच्छे-अच्छे एथलीटों को चुनौती दी है। कोच्चि में हुई चैंपियनशिप में पारुल ने न केवल गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया, बल्कि अपने नाम रिकार्ड भी दर्ज करा लिया। पारुल ने ये गोल्ड 6:57:68 का समय लेकर पूरी की। जिसमें 2012 में बना 7:33:87 का पुराना रिकार्ड पारुल ने तोड़ दिया।

मीनू

मीनू भी इस चैंपियनशिप में कमाल करने में पीछे नहीं रही हैं। मीनू ने भी 10 किमी वॉक रेस में पदक जीतकर मेरठ का मान बढ़ाया है। मीनू ने सिल्वर पदक जीता। मीनू वॉक रेस की उभरती हुई एथलीट हैं, जिसने पहले भी कई बड़ी चैंपियनशिप में पदक जीतकर नाम किया है।

निशा

निशा भी मेरठ की बेहतरीन एथलीटों में से एक हैं। मेरठ की इस एथलीट ने हैमर थ्रो में गोल्ड जीतकर धमाल मचा दिया है। इस चैंपियनशिप में निशा शुरू से ही बेहतर फॉर्म में नजर आ रही थी। पदक जीतकर उन्होंने साबित कर दिया कि मेरठ की ये छोरी किसी से कम नहीं है। निशा मेरठ की रहने वाली है, लेकिन वह हरियाणा की ओर से खेलती हैं।

होगा सकता है चयन

जिस तरह से मेरठ की इन एथलीटों ने प्रदर्शन किया है। उससे पूरी उम्मीद हैं कि इन तीनों ही एथलीटों का चयन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया जूनियर सैफ गेम्स के लिए करेगा। जूनियर एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चयन होने पर भी उम्मीद है कि ये तीनों एथलीट निराश नहीं करेंगी।

'ये तीनों ही एथलीट बहुत शानदार हैं, इनसें ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद थी। बेशक सैफ गेम्स के लिए चयन होने पर वहां भी उनका यही प्रदर्शन जारी रहेगा.'

गौरव त्यागी, एथलेटिक्स कोच, विक्टोरिया पार्क एकेडमी

'सभी एथलीटों का शानदार प्रदर्शन। ये सभी खिलाड़ी बधाई की पात्र हैं। इन्होंने मेरठ का नाम रोशन किया है.'

राजाराम, सचिव जिला एथलेटिक्स संघ