आखिर ऐसा क्यों?

 दो दिन पहले स्टेशन रोड स्थित एक होटल में एक युवती की जबरन अस्मत लूटने की बात सामने आई थी। युवती ने इस बाबत चुटिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस को यह भी आशंका है कि युवती को होटल में मारने की नीयत से युवक आया हो। जब पुलिस ने होटल का इन्वेस्टीगेशन किया तो पता चला कि यहां स्टे करनेवाले कस्टमर्स की डिटेल्स थाने को नहीं दी जाती है। इसके बाद होटल ओनर को पूरी डिटेल्स देने का डायरेक्शन पुलिस ने दिया। होटल ओनर ने भी गलती होने की बात एक्सेप्ट करते हुए कस्टमर्स की डिटेल्स थाना में अवेलेबल कराने का आश्वासन दिया। अब पुलिस ने सभी होटल्स को यह डायरेक्शन दिया है कि वे रिलेटेड थानों में कस्टमर्स के स्टेटस की इंफॉर्मेशन डेली दें, अन्यथा होटल सीज कर दिया जाएगा।

थानों को नहीं देते हैैं स्टेटस

रांची पुलिस ने कोकर स्थित सौम्या रेसिडेंसी में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। सितंबर में हुई इस छापेमारी में यह बात सामने आई थी कि कस्टमर्स की डिटेल्स थाने को होटल मैनेजर की ओर से नहीं अवेलेबल कराई जाती थी। इसके अलावे भी सिटी में कई होटल्स हैैं, जो कस्टमर्स की डिटेल्स रिलेटेड थानों को नहीं देते हैैं। ऐसे में नक्सलाइट्स, टेररिस्ट्स और क्रिमिनल्स के होटल में स्टे करने की आशंका बनी रहती है। इसके अलावे होटल्स में कई तरह के इल्लीगल वक्र्स होने की भी पुलिस को इंफॉर्मेशंस मिलती रहती है। इसे देखते हुए ही रांची पुलिस अब सिटी होटलों पर शिकंजा कसने का प्लान तैयार की है।

Crime News inextlive from Crime News Desk