हैंड ड्राइंग पिक्चर
ग्लॉस्गो में रहने वाले पॉल केडेन अपने हाथों से ऐसा जादू चलाते हैं कि जैसे ही पेंटिग्स बनकर तैयार होती है वह रियल लगने लगती है। पॉल की ये ब्लैक एंड व्हॉइट पेंटिंग्स किसी कैमरे से खींची गई फोटो जैसी लगती हैं। लेकिन ऐसा है नहीं। दरअसल पॉल यह पेंटिंग बनाने में hyperrealism टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हैं। hyperrealism का आइडिया फोटोरियलिज्म से आया है। जोकि नॉन-फोटोग्राफिक मीडियम से यह पेंटिग बनाई जाती है जो रियल लगने लगती हैं। इसके अलावा पॉल सिर्फ ग्रेफाइट पेंसिल और वॉटर कलर का ही इस्तेमाल करते हैं।

आश्‍चर्यजनक! ये कैमरे से खींची फोटो नहीं पेंसिल से बनाई ड्राइंग है
तस्वीरों में दिखी दुनिया
पॉल जब भी कोई पेंटिग बनाते हैं, वह उनके गैलरी में जरूर होती है। यानी कि पॉल दुनियाभर में घूमकर कैमरे से तस्वीरें खींचकर स्टोर करते रहते हैं और बाद में उसे देखकर ही पेंटिंग बनाते हैं। अभी हाल ही में पॉल ने 50 वर्षीय ओल्ड कपल को अपना सब्जेक्ट रखा। पॉल ने इन पेंटिग्स को इतनी गहराई से बनाया कि तस्वीरों में दिखने वाले आदमी और आदमी की झुर्रियां भी साफ देखी जा सकती हैं। फिलहाल पॉल इस हुनर के चलते काफी पॉपुलर रहते हैं और उनकी गैलरी में इस तरह की हजारों पेंटिंग्स बनी रखी हैं।

आश्‍चर्यजनक! ये कैमरे से खींची फोटो नहीं पेंसिल से बनाई ड्राइंग है

Courtesy : www.dailymail.co.uk

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk